अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करते ही वहां अफरातफरी और डर का माहौल बना हुआ है. लोग अपनी जान बचाने के लिए किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान छोड़ने पर आतुर हैं. हालांकि तालिबान के शीर्ष नेता लोगों और मीडिया को बार-बार यह भरोसा दिला रहे हैं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है और वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह महज उनका दिखावा ही साबित हो रहा है और वो लगातार पत्रकारों को बंदूकों से डरा-धमका रहे हैं. (तस्वीर - Getty)
एक अमेरिकी न्यूज चैनल CNN की महिला रिपोर्टर क्लेरिसा वार्ड जब अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर रिपोर्टिंग कर रही थी तो वहां तालिबानी लड़ाके पहुंच गए और उनकी टीम को रोकने की कोशिश करने लगे. उन्होंने ना सिर्फ उससे बात करने से इनकार कर दिया बल्कि रिपोर्टर और उनके क्रू को भी शूट करने से रोकने की कोशिश की. (तस्वीर - CNN वीडियो ग्रैब)
जब महिला रिपोर्ट नहीं मानी तो तालिबान लड़ाके उसे डराने-धमकाने की कोशिश करने लगे और हथियार उठा लिया. इसके बाद सीएनएन की रिपोर्टर को रिपोर्टिंग छोड़कर वहां से भागना पड़ा. (तस्वीर - Getty)
इसकी मुख्य वजह ये बताई जा रही है कि सीएनएन की महिला रिपोर्टर अमेरिकी और अफगानों के काबुल के हवाई अड्डे तक पहुंचने की कोशिश में आने वाली बाधाओं पर रिपोर्टिंग कर रही थी. (तस्वीर - Getty)
इस रिपोर्ट में महिला पत्रकार बता रही थी कि कैसे तालिबान लड़ाके गोलियों और हिंसा के साथ एयरपोर्ट पहुंचने के सभी रास्तों को अवरुद्ध करने का प्रयास करते हैं. इस वजह से तालिबान के कुछ लड़ाके महिला रिपोर्टर से नाराज थे. (तस्वीर - Getty)
महिला रिपोर्टर ने चैनल से बातचीत में बताया कि वो अंदाजा भी नहीं लगा सकते की अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हालात कितने खराब हैं. (तस्वीर - Getty)
जो वीडियो इस चैनल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है उसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि तालिबान के लड़ाके हाथ में AK47 बंदूक लेकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. (तस्वीर - Getty)
यहां देखिए वीडियो
Here's the moment that @clarissaward and crew were confronted by the Taliban on the streets of Kabul. pic.twitter.com/2ueKYbR8xg
— Oliver Darcy (@oliverdarcy) August 18, 2021