Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के पूरी तरह से कब्जा जमा लेने के बाद दुनिया की निगाहें इस मुल्क पर टिकी हैं. राजधानी काबुल (Kabul) में तालिबानी लड़ाकों (Taliban Fighters) के घुसते ही वहां हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर तालिबानियों के कई ऐसे वीडियो (Taliban Viral Videos) सामने आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
(सभी फोटो- स्क्रीनग्रैब)
आपको बता दें कि इंटरनेट पर एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. किसी में तालिबान लड़ाके एम्यूजमेंट पार्क (Kabul Amusement Park) में घुसकर झूला झूल रहे हैं, तो किसी में बच्चों वाली इलेक्ट्रिक कार चला रहे हैं. एक वीडियो में तालिबानी जिम में वर्कआउट करते भी दिखे.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में दहशत मचाने वाले तालिबानी आतंकियों से (Taliban Fighters) अब काबुल (Kabul) में भी खौफ का माहौल है. वायरल वीडियो (Taliban Funny Videos) में लड़ाके एम्यूजमेंट पार्क में घुस गए और बच्चों के लिए झूलने वाले झूले पर बैठ गए. कुल तो बच्चों की इलेक्ट्रिक कार में बैठकर जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.
#Taliban soldiers are seen in a viral video riding in bumper cars at an amusement park in #Kabul reportedly filmed after the group took control of the capital city. pic.twitter.com/PfqUZmSWFt
— Global Times (@globaltimesnews) August 17, 2021
ये वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किये जा रहे हैं. कुछ यूजर्स इस पर मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ गुस्से में रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि 'क्या तालिबानी ऐसे देश चला पाएंगे.' एक यूजर ने कहा कि काबुल में फंसे लोगों की सोचिए.
I don't know why I found this really hilarious 🤣😂😆😂😂😂. Look at how they are behaving like 4 your olds..
— ih8pastas (@nude_scientist) August 16, 2021
एक वीडियो में जिम में कुछ लड़ाके (Taliban Fighters in Gym) पहुंच गए और वर्कआउट करने लगे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स को यह वीडियो फनी लगी, तो कुछ ने कहा कि जो लोग काबुल में फंसे हैं उनके लिए भयावह है. लड़ाके रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियारों के साथ जिम पहुंचे थे. हालांकि, ये सभी वीडियो कब के हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
عناصر "#طالبان" يمارسون الرياضة في قاعة جيم بالقصر الرئاسي في #كابل pic.twitter.com/A2ZraOqHtm
— Mulhak ملحق 🇱🇧 (@Mulhak) August 16, 2021
गौरतलब है कि हाल ही कुछ और वीडियो भी सामने आए, जिसमें देखा गया कि काबुल से कुछ लोग भाग रहे हैं. कुछ लोग तो चलते हुए प्लेन पर लटकने लगे. जाहिर है तालिबान की हुकूमत में देश और दुनिया खौफजदा है. ऐसे में तालिबानियों के इन नए वीडियो को देखकर कोई उसे फनी बता रहा है तो कोई इस पर गुस्सा दिखा रहा है.