गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले अमेरिका के सबसे लंबे शख्स इगोर वोवकोविंस्की का 38-साल की उम्र में निधन हो गया. इगोर वोवकोविंस्की की लंबाई 7 फीट 8 इंच थी. यूक्रेन के मूल निवासी इगोर सात साल की उम्र में इलाज के लिए अमेरिका आए थे. इगोर की मां ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए, इस दुखद घटना की पुष्टि की है. (फोटो/AP)
इगोर वोवकोविंस्की का न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में मेयो क्लिनिक अस्पताल में 38 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मां ने फेसबुक पोस्ट में दुखद अपडेट दिया और अपने बेटे को अंतिम बार गले लगाते हुए की एक तस्वीर शेयर की. (फोटो/AP)
दरअसल इगोर की लंबाई पिट्युटरी ग्लैंड पर ट्यूमर के दबाव के कारण लगातार रिलीज़ हो रहे हार्मोन्स की वजह से बढ़ रही थी. ये ट्यूमर बढ़ता ही जा रहा था, जिसकी वजह से उन्हें तमाम तरह की परेशानियां हो रही थीं. हालांकि जीवन के अंतिम क्षणों में इगोर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे. (फोटो/AP)
बेवसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इगोर की मां स्वेतलवाना ने बताया कि 'मृत्यु से पहले इगोर ने अपने बड़े भाई, भाभी और अन्य रिश्तेदारों से बात की थी. "इगोर उन्हें देखकर खुश था, हालांकि उसके लिए बोलना मुश्किल था, फिर भी उसने अपने भतीजे एंड्री के बारे में मजाक करने की कोशिश की." (फोटो/AP)
मां स्वेतलवाना ने बताया कि इगोर को 2010 में पहली बार अमेरिका के “The Dr. Oz Show” में सबसे लंबे व्यक्ति के रूप में ताज पहनाया गया था. वह पिछले रिकॉर्ड को सिर्फ एक इंच के एक तिहाई से हराने में सफल रहा. (फोटो/Getty images)
इतना ही नहीं इगोर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा अमेरिका का सबसे लंबा जीवित व्यक्ति घोषित किया गया. इगोर की मां ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र मिलने के बाद वह बेहद खुश था. उस दौरान इगोर ने कहा था कि "आखिरकार इस बात का प्रमाण मिलना बहुत अच्छा लगता है कि मैं अमेरिका का सबसे लंबा आदमी हूं." (फोटो/Getty images)
इगोर ने कहा था कि "हर कोई हमेशा मुझसे पूछता है कि क्या मुझे यकीन है कि मैं सबसे लंबा हूं और मैं इसे कभी साबित नहीं कर पाया, अब जबकि मेरे पास अपनी दीवार पर टांगने के लिए यह प्रमाणपत्र है.” (फोटो/Getty images)
मां ने बताया कि इगोर की लंबाई की वजह से दैनिक कार्यों को करना मुश्किल था, जैसे कि डेस्क ढूंढना या कार से अंदर और बाहर निकलना. मिनियापोलिस स्टार-ट्रिब्यून के अनुसार इगोर ने एक वकील बनने का सपना देखा था और रोचेस्टर कम्युनिटी एंड टेक्निकल कॉलेज से दो साल की डिग्री पूरी की. (फोटो/Getty images)
हालांकि इगोर की इच्छा एक साधारण जीवन जीने की थी, वे आम व्यक्ति की तरह काम करना चाहते थे. पिछले कुछ महीनों में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उनका उपचार शुरू हो गया. 38 की उम्र में इगोर परिवार को छोड़कर दुनिया से अलविदा कह गए. (फोटो/Getty images)