scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मॉडल के घर बड़ी चोरी, मिनटों में गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी

मॉडल के घर बड़ी चोरी, मिनटों में गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी
  • 1/5
एक मॉडल और टीवी पर्सनलिटी के घर से 475 करोड़ रुपये की ज्वैलरी चुरा ली गई है. ये मामला लंदन का है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरों ने तमारा एकलेस्टोन के घर से सिर्फ 50 मिनट में बेशकीमती ज्वैलरी गायब कर दिए. तमारा अपने पति जय रुटलैंड के साथ रहती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
मॉडल के घर बड़ी चोरी, मिनटों में गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी
  • 2/5
तमारा एक आलीशान बंगले में रहती हैं जिसकी कीमत तकरीबन 665 करोड़ आंकी जाती है. इसी घर से ये चोरी की गई है. शुक्रवार की रात हुई इस घटना को लेकर तमारा को काफी झटका लगा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
मॉडल के घर बड़ी चोरी, मिनटों में गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी
  • 3/5
चोरों ने एक घंटे से भी कम वक्त में घर में मौजूद तमाम ज्वैलरी को गायब कर दिया. चोरी की घटना से कुछ ही घंटे पहले तमारा क्रिसमस हॉलिडे के लिए देश से बाहर निकली थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
मॉडल के घर बड़ी चोरी, मिनटों में गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी
  • 4/5
लंदन के जिस इलाके में तमारा का घर है उसे काफी प्रतिष्ठित इलाका माना जाता है. 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है और चेकपॉइंट्स भी मौजूद हैं. लेकिन चोरों ने तमाम सुरक्षा उपायों को नाकाम कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
मॉडल के घर बड़ी चोरी, मिनटों में गायब की 475 करोड़ की ज्वैलरी
  • 5/5
तमारा के 57 कमरों के बंगले में 24 घंटे गार्ड्स भी तैनात रहते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तीन चोरों ने गार्डेन की ओर से घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement