कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मची हुई है. वहीं भारत में भी इसका कहर जारी है. तो वहीं डॉक्टर्स, नर्सें, पुलिसकर्मी यहां तक कि सफाई कर्मी भी कोरोना वायरस महामारी से मुकाबला कर रहे हैं. वे लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इन सभी लोगों की भूमिका किसी से छुपी हुई नहीं है. जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर दिन-रात और लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं.