कुछ बंदर उसकी झोपड़ी में घुस गए और केले के साथ बाल्टी में रखा चावल का एक थैला ले गए. महिला ने चावल की थैली में अपनी जिदंगी भर की बचत राशि रखी थी. जब महिला को पता चला कि बंदर उसकी सोने की ज्वेलरी और 25,000 रुपये की नकदी ले उड़े हैं, तो उसने पास के सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की छत तक बंदरों का पीछा किया.