scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर, दादी 1 रुपये में भर रहीं पेट

लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर, दादी 1 रुपये में भर रहीं गरीबों का पेट
  • 1/5
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. ऐसे में जब लोगों के सामने आजीविका का संकट है तब तमिलनाडु की चर्चित दादी अभी भी लोगों की मदद से पीछे नहीं हट रही हैं.
लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर, दादी 1 रुपये में भर रहीं गरीबों का पेट
  • 2/5
तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में 85 साल की दादी कमलाथल अभी भी वहां मजदूरों और लाचारों को सिर्फ एक रुपये में सांभर और मसालेदार चटनी के साथ इडली खिला रही हैं.

लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर, दादी 1 रुपये में भर रहीं गरीबों का पेट
  • 3/5
लॉकडाउन और दुकान बंद रहने के बाद भी वो घाटा उठाकर महज एक रुपये में भूखे लोगों को खाना खिला रही हैं. वो अब भी लोगों की लगातार मदद कर रही हैं.
Advertisement
लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर, दादी 1 रुपये में भर रहीं गरीबों का पेट
  • 4/5
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हालात बेहद खराब हो चुके हैं लेकिन फिर भी मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही हूं ताकि 1 रुपये में ही किसी का पेट भर सकूं.
लॉकडाउन में खाने को तरस रहे मजदूर, दादी 1 रुपये में भर रहीं गरीबों का पेट
  • 5/5
बता दें कि दादी के नाम से चर्चित कमलाथल कोयंबटूर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर पेरुर के पास एक गांव में रहती हैं और वहीं लोगों के लिए वो रोज सांभर और मसालेदार चटनी के साथ इडली बेचती हैं.
Advertisement
Advertisement