scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

राजस्थान: 'मां पर भूत का साया' बेटे को डराकर ढोंगी ने ठगे 5 लाख

Tantric cheated five lakh rupees
  • 1/8

राजस्थान के झुंझुनू में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीमार महिला के बेटे को भूत का डर दिखाकर तांत्रिक ने पांच लाख रुपये लूट लिए. सच्चाई सामने आने पर बेटे ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी के मथुरा से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.  (रिपोर्ट-नैना शेखावत)

Tantric cheated five lakh rupees
  • 2/8

झुंझुनू के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड 23 में रहने वाले संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बीमार थी. कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन बीमार मां को कोई आराम नहीं मिला. इस बीच उसे किसी ने सलाह दी, कि यूपी के मथुरा में रहने वाला इलियास नाम का फकीर महिला को सही कर सकता है. इसके बाद संदीप इस शख्स से मिलने के लिए मथुरा पहुंच गया. 

Tantric cheated five lakh rupees
  • 3/8

इलियास ने संदीप को बताया कि उसकी मां पर भूत का साया है. यदि भूत को उसके शरीर से नहीं निकाला गया, तो उसकी मां की जान के लिए खतरा है. ढोंगी की इस तरह की बात सुनने के बाद वह डर गया और वे मां को सही कराने के लिए हर प्रकार का टोना-टोटका कराने के लिए तैयार हो गया. 

Advertisement
Tantric cheated five lakh rupees
  • 4/8

संदीप ने बताया कि 9 फरवरी 2021 को इलियास, उसके साथी साबुद्दीन और अलवर के रहने वाले दो अन्य शख्स उसके घर आए. इसके बाद इन लोगों ने बीमार मां का इलाज करने के नाम पर घर में पाखंड शुरू कर दिया.

Tantric cheated five lakh rupees
  • 5/8

इस दौरान इलियास ने घर के सभी सदस्यों से कहा कि वे अपनी आंखें बंद कर लें और जब तक टोना-टोटका समाप्त नहीं हो जाती, कोई भी आंख नहीं खोलेगा. इससे पहले घर में इलियास ने पांच लाख रुपये की नकदी रखवा ली. 

Tantric cheated five lakh rupees
  • 6/8

इलियास की बात मानकर सभी घरवालों ने टोटका शुरू होने से पहले आंख बंद कर लीं. इस ढोंगी ने आग में न जाने क्या डाला किया उससे उठने वाले धुएं से घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए. इसके बाद इलियास और उसके साथी पांच लाख रुपये की नकदी लेकर वहां से फरार हो गए.

Tantric cheated five lakh rupees
  • 7/8

संदीप की आंख खुली तो वह हैरान रह गया. घर के सदस्य बेहोश थे और इलियास वहां रखे गए पांच लाख रुपये लेकर गायब था, जिसके बाद संदीप को समझ आ गया, उसके साथ लूट हो गई. संदीप ने थाने पहुंचकर आपबीती पुलिस को बताई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

Tantric cheated five lakh rupees
  • 8/8

मामले की जानकारी देते हुए सूरजगढ़ थाने के एसआई नरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी इलियास को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. 
 

Advertisement
Advertisement