scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

12 लड़कों के गैंगरेप करने का मामला: लड़की के शरीर पर 35 जगह खरोंचें

12 लड़कों के गैंगरेप करने का मामला: लड़की के शरीर पर 35 जगह खरोंचें
  • 1/5
एक लड़की के साथ 12 लड़कों के कथित तौर से गैंगरेप करने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट ने कहा है कि घटना के बाद लड़की के शरीर पर 35 जगहों पर खरोंच के निशान मिले. ये मामला साइप्रस का है जहां ब्रिटिश लड़की के साथ घटना हुई थी.
12 लड़कों के गैंगरेप करने का मामला: लड़की के शरीर पर 35 जगह खरोंचें
  • 2/5
साइप्रस के कोर्ट के जज ने पिछले हफ्ते लड़की के दावे को झूठा करार दिया. इसके बाद उसे सजा भी सुनाई जा सकती है. वहीं, कोर्ट के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं. अब दावा किया गया है कि लड़की के पैर, आंख, पीठ सहित कई जगहों पर खरोंच के निशान पाए गए थे जिसे जज ने सबूत के तौर पर स्वीकार नहीं किया.
12 लड़कों के गैंगरेप करने का मामला: लड़की के शरीर पर 35 जगह खरोंचें
  • 3/5
मामले की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि लड़की समुद्र में नहाने के लिए गई थी जिस दौरान उसके शरीर पर खरोंच के निशान आ गए. कोर्ट ने खरोंच के निशानों को जेलिफिश का निशान बताया.
Advertisement
12 लड़कों के गैंगरेप करने का मामला: लड़की के शरीर पर 35 जगह खरोंचें
  • 4/5
वहीं, फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट डॉ. मैरिओस मैटसकिस ने कहा कि कोर्ट का दावा अजीबोगरीब है. उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों के पास मेडिकल अनुभव है वे यह बता सकते हैं कि लड़की के शरीर पर मौजूद खरोंच के निशान जेलिफिश के नहीं हैं.
12 लड़कों के गैंगरेप करने का मामला: लड़की के शरीर पर 35 जगह खरोंचें
  • 5/5
19 साल की लड़की छुट्टियां मनाने के लिए जुलाई में साइप्रस गई थी जब उसके साथ होटल में कथित तौर से 12 लड़कों ने रेप किया. शुरुआत में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन फिर उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस ने लड़की पर झूठ बोलने के आरोप लगाए.
Advertisement
Advertisement