scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़की ने कंडोम में छिपाया ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...

लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 1/9
ड्रग्स (Drugs) का नशा बेहद खतरनाक होता है. लेकिन कुछ लोग इसे छिपाकर बहादुरी दिखाने में कई बार मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया एक 19 साल की हेयर ड्रेसर (Hairdresser) ने सिडनी के एक फेस्टिवल में. जब वह पकड़ी गई तो उसने कबूल किया कि उसने ड्रग्स रखी थी. लेकिन रखने का तरीका अजीब था. इस लड़की ने कंडोम के अंदर कोकेन (Cocaine) और केटामाइन (Ketamine) की टेबलेट्स अपने अंडरवियर (Underwear) में रखी थीं. (फोटोः फेसबुक)
लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 2/9
इस हेयरड्रेसर का नाम है ताया क्रोथर (Tayah Crowther). 19 वर्षीय ताया क्रोथर ने यह बात पुलिस और कोर्ट के सामने मानी कि उसने अंडरवियर के अंदर कंडोम (Condom) में कोकेन और केटामाइन छिपाया था.
लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 3/9
ये बात है फील्ड डे फेस्टिवल की जो सिडनी में चल रहा था. ताया क्रोथर (Tayah Crowther) अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ इस फेस्टिवल में गई थी. वहां पर उसने अंडरवियर के अंडर एक कंडोम में ये दोनों प्रतिबंधित ड्रग्स छिपा रखे थे. (फोटोः फेसबुक)
Advertisement
लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 4/9
ताया क्रोथर (Tayah Crowther) को फेस्टिवल में पुलिस ने जांच के लिए रोका. उसे एक निजी टेंट में ले जाया गया. जहां महिला पुलिस ने उसके कपड़े उतरवाकर जांच की तो उसके अंडरवियर से कंडोम निकला. उस कंडोम में ये ड्रग्स रखे हुए थे.
लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 5/9
फिर पुलिस ने उसे गोसफोर्ड लोकल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में बताया गया कि ताया क्रोथर (Tayah Crowther) सिडनी के एक मशहूर सैलून (Salon) में चीफ हेयरड्रेसर है.
लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 6/9
कोर्ट में ताया क्रोथर (Tayah Crowther) ने बताया कि उसने गलती से गलत कंडोम उठा लिया होगा. क्योंकि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने कंडोम में दो बैग्स कोकेन और एक छोटा बैग केटामाइन का रखा था. (फोटोः फेसबुक)

लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 7/9
पुलिस ने गोसफोर्ड लोकल कोर्ट में जज को बताया कि ताया क्रोथर (Tayah Crowther) ने हर समय जांच में मदद की. उन्होंने सच कबूला. सॉलिसिटर जनरल ने भी कहा कि ताया क्रोथर (Tayah Crowther) अपनी गलती को कबूल रही हैं.
लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 8/9
इसके बाद गोसफोर्ड लोकर कोर्ट के मजिस्ट्रेट एलेन रेलटन ने कहा कि ताया क्रोथर (Tayah Crowther) का मामला बेहद प्रचारित है. यह मीडिया में काफी छा गया है. ताया ने अपनी गलती भी मान ली है. (फोटोः फेसबुक)

लड़की ने कंडोम में छिपाया था ड्रग्स, पार्टी में पहुंचते ही हुआ ये हाल...
  • 9/9
कोर्ट ने इसके बाद ताया क्रोथर (Tayah Crowther) को सामुदायिक सेवा (Community Service) की सजा सुनाई है. साथ ही हिदायत दी है कि वे 12 महीने तक अच्छा व्यवहार करेंगी. (फोटोः फेसबुक)
Advertisement
Advertisement
Advertisement