ड्रग्स (Drugs) का नशा बेहद खतरनाक होता है. लेकिन कुछ लोग इसे छिपाकर बहादुरी दिखाने में कई बार मुसीबत में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ किया एक 19 साल की हेयर ड्रेसर (Hairdresser) ने सिडनी के एक फेस्टिवल में. जब वह पकड़ी गई तो उसने कबूल किया कि उसने ड्रग्स रखी थी. लेकिन रखने का तरीका अजीब था. इस लड़की ने कंडोम के अंदर कोकेन (Cocaine) और केटामाइन (Ketamine) की टेबलेट्स अपने अंडरवियर (Underwear) में रखी थीं. (फोटोः फेसबुक)