बता दें, हर बरसात के मौसम में आदिवासी लोगों को मंडल मुख्यालय के सरकारी अस्पताल पहुंचने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मंडल मुख्यालय के सरकारी अस्पताल गांव से 8 किलोमीटर दूर है. बारिश के मौसम में, मनुगुरु, नरसम्पेता, वारंगल आदि स्थानों के लिए गुंडला से परिवहन कट जाता है. लेकिन फिर भी कोई सरकारी योजना यहां तक नहीं पहुंच पा रही है.