scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जिस मंदिर में धोनी मांगते थे जीत की मन्नत, वहां नवरात्र में लटका ताला

जिस मंदिर में धोनी मांगते थे जीत की मन्नत, वहां नवरात्र में लटका ताला
  • 1/5
जिस मंदिर में जाकर क्रिकेट के सितारे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जीत की मन्नत मांगा करते थे, उस मंदिर में नवरात्र में ताला लटका दिखा. ऐसा सैकड़ों साल में पहली बार देखने को मिला. इसकी वजह कोरोना का खौफ बताया जा रहा है.
जिस मंदिर में धोनी मांगते थे जीत की मन्नत, वहां नवरात्र में लटका ताला
  • 2/5
झारखंड में रांची के तमाड़ स्थित प्राचीन दिवड़ी मंदिर में नवरात्र के अवसर पर सैकड़ों साल में पहली बार ताला लटका रहा. प्रथा जारी रहे इसके लिए मंदिर के पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर पूजा अर्चना की गई.

जिस मंदिर में धोनी मांगते थे जीत की मन्नत, वहां नवरात्र में लटका ताला
  • 3/5
मंदिर के पुजारी गोपाल मुखर्जी ने विश्व शांति का मंत्रोच्चार किया और महामारी से निपटने के लिए माता से मन्नत मांगी कि ऐसे विकट समय में माता सबकी रक्षा करें.
Advertisement
जिस मंदिर में धोनी मांगते थे जीत की मन्नत, वहां नवरात्र में लटका ताला
  • 4/5
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 24 मार्च को रात 12 बजे से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं. यही वजह है कि 25 मार्च को नवरात्र में लोग घरों में ही रहे. आम लोगों के लिए मंदिर पूरी तरह बंद कर दिया गया है. 
जिस मंदिर में धोनी मांगते थे जीत की मन्नत, वहां नवरात्र में लटका ताला
  • 5/5
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले धोनी ने इसी मंदिर में जीत की दुआ मांगी थी. ऐसा माना जाता है कि धोनी किसी सीरीज के शुरू होने से पहले यहां जाते थे. जीवन का अच्छा दौर हो या बुरा, धोनी कभी भी अपनी 'सोलहभुजी देवी' मां के दर्शन करना नहीं भूलते हैं.
Advertisement
Advertisement