गणतंत्र दिवस 2021 के मौके पर नई दिल्ली के राजपथ पर इस बार अयोध्या के राम मंदिर के साथ-साथ देश के कई अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की झांकी देखने को मिलेगी. मंदिरों की इन प्रतिकृतियों पर उस स्थान विशेष या राज्य की संस्कृति आदि भी दिखाई देगी. आइए जानते हैं कि इस बार किन मंदिरों को गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल किया गया है.
राम मंदिर, अयोध्याः इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार उत्तर प्रदेश की तरफ से अयोध्या के राम मंदिर की झांकी पेश की गई है. इस झांकी में अयोध्या की संस्कृति, राम मंदिर की प्रतिकृति, दीपोत्सव की झलक और रामायण के विभिन्न हिस्सों की झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी. झांकी के अगले हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति लगी है और पीछे राम मंदिर. इसके साथ साधु का वेष धारण के कलाकार भजन करते हुए चल रहे हैं.
केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंडः गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की झांकी भी पेश की जा रही है. इसमें देवभूमि उत्तराखंड के बारे में बताया जा रहा है. झांकी में पीछे की तरफ केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति है, आगे की तरफ मस्क डियर यानी उत्तराखंड के हिरण की मूर्ति लगी है. बीच में नंदी बैल की मूर्ति और केदारनाथ पहुंचे तीर्थयात्रियों की मूर्ति दिखाई गई है. साल 2013 में हुई त्रासदी के बाद मंदिर कैसे आपदा से उबरा, इस झांकी में यही दिखाने की कोशिश की गई है.
लेपाक्षी मंदिर, आंध्र प्रदेशः आंध्र प्रदेश की सरकार ने लेपाक्षी मंदिर के जरिए अपने राज्य की संस्कृति और धरोहर का प्रदर्शन किया है. अनंतपुर जिले के लेपाक्षी का मंदिर भारतीय वास्तुशिल्प भव्यता का एक बेहतरीन उदाहरण है. 16वीं शताब्दी में बना ये मंदिर विजयनगर के पत्थरों की शैली में बना है. मंदिर का अधिकांश भाग एक नीची, पथरीली पहाड़ी कूर्मासैलम पर बना है.