scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रोमांटिक नाइट के दौरान बॉयफ्रेंड ने किया हमला, खिड़की से कूदी लड़की

woman jumping from window
  • 1/8

रोमांटिक नाइट के दौरान एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड पर हमला कर दिया. लड़की को खिड़की से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. हालांकि, कूदने की वजह से लड़की की रीढ की हड्डी टूट गई. यह घटना ब्रिटेन की है. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी बॉयफ्रेंड को दो साल की सजा सुनाई है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

woman jumping from window
  • 2/8

ये मामला इंग्लैंड के नॉर्थहैम्पटनशायर शहर का है. यहां रहने वाले 28 वर्षीय  युवक कर्टिस थॉमस पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ ऐसी हरकत की, कि लड़की को पहली मंजिल की खिड़की से कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा. (फोटो/Curtis Thomas Peachment)

woman jumping from window
  • 3/8

बेवसाइट मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार कर्टिस थॉमस और उसकी प्रेमिका नाउट आउट की तैयारी कर रहे थे. प्रेमिका ने जो कपड़े पहने थे, वो देखकर थॉमस भड़क गया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद भी वे अपनी नाइट खराब नहीं करना चाहते थे. वे पार्टी के लिए एक स्थानीय बार में गए, लेकिन वहां भी बॉयफ्रेंड द्वारा इस तरह के कमेंट किए गए, कि लड़की असहज मसूस कर रही थी. वे दोनों ही आधी रात को घर लौट आए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
woman jumping from window
  • 4/8

दोनों में फिर से विवाद शुरू हो गया. थॉमस ने लड़की को जोर से धक्का दिया, जिससे वह काफी डर गई और डर की वजह से खुद को बॉथरूम में कैद करने का प्रयास किया. हालांकि थॉमस ने उसे बाथरूम से बाहर खींच लिया. ​एक बार फिर कोशिश करने बाद वह थॉमस के चंगुल से बचकर निकल गई और दूसरी मंजिल पर पहुंच गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

woman jumping from window
  • 5/8

थॉमस उसे और हांनि न पहुंचा सके, इस डर से लड़की ने खिड़की से छलांग लगा दी. जमीन पर गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है. उसकी आंख और चेहरे पर भी चोट हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

woman jumping from window
  • 6/8

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी थॉमस को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट  ने उसे उत्पीड़न का दोषी ठहराते हुए दो साल और चार महीने की सजा सुनाई है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

woman jumping from window
  • 7/8

मामले में टिप्पणी करते हुए न्यायाधीश रूपर्ट मेयो ने कहा कि 'आप घमंडी हैं और आपने कोई पछतावा नहीं दिखाया है.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

woman jumping from window
  • 8/8

इस मामले की जांच कर रही कांस्टेबल एंड्रिया टेलर ने पीड़िता की बहादुरी की प्रशंसा की है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता पूरी तरह से खुश है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement