scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना काल में चल रही थी ड्रग्स-सेक्स पार्टी, पुलिस ने PPE किट पहनकर मारा छापा

Drugs party covid thailand
  • 1/5

थाइलैंड में पुलिस ने एक सेक्स-ड्रग्स पार्टी पर छापा मारने के बाद 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पार्टी बैंकाक में चल रही थी और इस पार्टी में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. बता दें कि पिछले कुछ समय से थाइलैंड सरकार कोरोना केसों के बढ़ने के चलते सख्त कदम उठा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Drugs party covid thailand
  • 2/5

इस मामले में पुलिस को टिप मिली थी कि बैंकाक के वांग थोंगलैंग जिले में इस पार्टी का आयोजन कराया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही 30 पुलिस अधिकारियों ने पीपीई किट पहनी और लोकेशन पर छापा मारने पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें इस पार्टी से ड्रग्स और इंजेक्शन्स भी मिले हैं जिससे साफ होता है कि इस पार्टी में सेक्शुएल एक्टिविटी के अलावा ड्रग्स भी लिए जा रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Drugs party covid thailand
  • 3/5

गौरतलब है कि इन लोगों को एक पुलिस स्टेशन लाया गया और इनमें से 30 लोग यूरिन टेस्ट के बाद ड्रग्स पॉजिटिव पाए गए. गौरतलब है कि बैंकाक में बार, जिम और मसाज पार्लर को मई के अंत तक बंद करने का आदेश है हालांकि रेस्टोरेंट्स 25 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोले जा सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Advertisement
Drugs party covid thailand
  • 4/5

बता दें कि पिछले कई महीनों से थाइलैंड ने कोरोना वायरस महामारी पर बॉर्डर शटडाउन, सख्त क्वारनटीन प्रोटोकॉल और टेस्टिंग के सहारे काबू पाया हुआ था लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इस देश में कोरोना के केसेस में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, थाइलैंड में 1 लाख 29 हजार केस एक्टिव हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels) 

Drugs party covid thailand
  • 5/5

पिछले हफ्ते ही थाइलैंड में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केसेस का रिकॉर्ड बना था और 9 हजार 635 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. थाइलैंड का प्रशासन अपनी जनसंख्या को वैक्सीन देने के तमाम प्रयास कर रहा है लेकिन वैक्सीन्स की कमी के चलते लोअर क्लास लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)
 

Advertisement
Advertisement