किस्मत कब बदल जाए, ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ थाईलैंड की एक महिला के साथ, जो समुद्र के किनारे घूमने के लिए निकली थी. समुद्र तट पर उसे एक अजीब टुकड़ा दिखाई दिया, वह इसे देखकर हैरान हुई. सोचा कि हो सकता है, कि ये कीमती हो, लेकिन इतना कीमती होगा, ये कभी उसने सोचा भी नहीं था. इस टुकड़े ने इस महिला को रातोरात करोड़पति बना दिया.
Photo- Reuters
थाईलैंड की इस महिला को मिलने वाला ये अजीब टुकड़ा व्हेल मछली की उल्टी थी. बताया जाता है कि ये उल्टी कई सालों बाद व्हेल मछली करती है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है. इस उल्टी का प्रयोग परफ्यूम बनाने में किया जाता है. जब इस बारे में महिला को जानकारी हुई, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Image credits Fat Ferret
दरअसल 23 फरवरी को दक्षिणी थाईलैंड में नखोन सी थम्मरत प्रांत की रहने वाली सिरिपॉर्न नियामरिन बीच के पास टहल रही थी, यहां उसे एक अजीब टुकड़ा दिखाई दिया. सिरिपोर्न ने जब इस अजीब टुकड़े को देखा तो वह उसकी तरफ आकर्षित हुई.
Getty Images
टुकड़े में से मछली जैसी गंध आ रही थी. उसने सोचा कि इससे कुछ पैसे कमाए जा सकते हैं, जिसके चलते वह इस टुकड़े को अपने साथ घर ले आई. इस अजीब टुकडत्रे को जब उसने अपने पड़ोसी को दिखाया तो पता चला कि, ये व्हेल की उल्टी है. वैज्ञानिक भाषा में इसे एम्बरग्रीस कहते हैं. इसकी कीमत 1 लाख 86 हजार 500 पाउंड है.
Image credits Christian Loader
सिरिपॉर्न नियामरिन को समुद्र किनारे मिली व्हेल की उल्टी की कीमत 1 नाख 86 हजार 500 पाउंड है. इसे भारतीय करेंसी के रूप में देखा जाए, तो इसकी कीमत करोड़ों में है. वहीं इस बारे में सिरिपॉर्न नियामरिन ने बताया कि उसे विश्वास ही नहीं हो रहा, कि ये अजीब चीज उसे करोड़पति बना सकती थी, उसने महज ये सोचा था, कि इस टुकड़े को बेचकर वह कुछ पैसे कमा सकती है.
(File Photo)