scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पत्नी को बचाने के लिए शार्क से भिड़ा पति, घूंसे मारकर जिदंगी बचाई

Surfer Punches Shark
  • 1/8

पत्नी की जान बचाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या कर जाते हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने पत्नी को शार्क के जबड़ों से छुड़ाने के लिए इतने घूंसे मारे कि आखिर में शार्क को भागना पड़ा. इसके बाद से इस शख्स के बहादुरी की पूरे ऑस्ट्रेलिया में तारीफ हो रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Surfer Punched Shark
  • 2/8

हुआ यूं कि सिडनी से चार घंटे की दूरी पर स्थित पोर्ट मैक्वॉयर तट है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग सर्फिंग करने आते हैं. मार्क रैप्ली भी अपनी पत्नी के साथ यहां सर्फिंग करने आए थे. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Surfer Punches Shark
  • 3/8

शनिवार को ये लोग सर्फिंग कर ही रहे थे कि शार्क ने मार्क की पत्नी के दाहिने पैर पर दो बार हमला किया. पहली बार तो उसने पैर छुड़ा लिया. लेकिन दूसरी बार शार्क ने अपने नुकीले जबड़ों में मार्क की पत्नी के दाहिने पैर को जकड़ लिया. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Advertisement
Surfer Punches Shark
  • 4/8

बस फिर क्या था, मार्क ने 10 फीट लंबे ग्रेट व्हाइट शार्क को इतने घूंसें मारे की आखिरकार शार्क को पत्नी का पैर छोड़ना पड़ गया. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Surfer Punches Shark
  • 5/8

मौके पर मौजूद एक अन्य सर्फर ने बताया कि मार्क रैप्ली ने अपनी पत्नी के लिए शार्क को बहुत मारा. ऐसी बहादुरी कम ही देखने को मिलती है. बहुत से कम लोग होते हैं जो शार्क जैसे भयानक जीव से लड़ सकें. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Surfer Punches Shark
  • 6/8

जैसे ही शार्क ने मार्क की पत्नी का पैर छोड़ा उसे तत्काल पैरामेडिक्स तट पर लेकर आए. जहां से उसे एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल मार्क की पत्नी खतरे से बाहर है. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Surfer Punches Shark
  • 7/8

ऑस्ट्रेलिया में हर साल शार्क के हमलों की खबरें आती रहती हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया में यह पांचवीं घटना है. जिसमें शार्क ने किसी को बुरी तरह से जख्मी किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Surfer Punches Shark
  • 8/8

पिछले महीने तस्मानिया में शार्क ने फिशिंग बोट से एक 10 वर्षीय बच्चे को खींच लिया था. लेकिन उसे उसके पिता ने बचा लिया. बच्चे को काफी चोट आई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीरः AFP)

Advertisement
Advertisement