scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा

जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 1/18
साल 2020 आ चुका है. इस साल देश और दुनिया में कई बड़ी घटनाएं होंगी. कुछ खेल से जुड़ी हैं तो कुछ रक्षा क्षेत्र से. कुछ संस्कृतियों से तो कुछ राजनीति से. कुछ अंतरराष्ट्रीय बदलाव हैं तो कुछ धार्मिक. आइए जानते हैं कि साल 2020 में देश-दुनिया में क्या-क्या होगा?
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 2/18
निर्भया के दोषियों को फांसी मिलेगी

निर्भया कांड के सभी दोषियों को साल 2020 में फांसी की सजा होगी. अभी इनकी क्यूरेटिव और दया याचिकाओं की प्रक्रिया चल रही है. इनकी फांसी को लेकर देश में कई बार प्रदर्शन भी हो चुके हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि इन्हें जल्द फांसी दी जाए.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 3/18
टोक्यो में होगा ओलिंपिक 2020

खेलों की दुनिया का महापर्व यानी ओलिंपिक 2020 इस बार टोक्यो में होगा. जापान के टोक्यो में ओलिंपिक 24 जुलाई से शुरू होगा. ई-वेस्ट से बने मेडल दिए जाएंगे. ओलिंपिक में पहली बार दर्शकों से लेकर मैदान तक रोबोट मदद करेंगे.
Advertisement
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 4/18
इसरो का सबसे बड़ा लॉन्च होगा चंद्रयान-3

इसरो साल 2020 में अपना चंद्रयान 3 लॉन्च करेगा. इसकी लागत चंद्रयान 2 से कम होगी. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण सैटेलाइट्स इसरो लॉन्च करेगा जो देश और लोगों की मदद के लिए होंगे. इन उपग्रहों से मौसम, संचार, रक्षा, कृषि आदि में मदद मिलेगी.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 5/18
टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा

टी-20 वर्ल्डकप अक्टूबर में शुरू होगा. मेलबर्न में इसका फाइनल खेला जाएगा. यह 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होगा. इस बार इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल का 13वां संस्करण मार्च-अप्रैल में होगा.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 6/18
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होगा

अयोध्या में बरसों से चल रहा इंतजार खत्म होगा. 9 फरवरी के पहले केंद्र सरकार राम मंदिर ट्रस्ट का गठन करेगी. इसी साल 2 अप्रैल को रामनवमी पर मंदिर निर्माण शुरू हो सकता है.

जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 7/18
जनवरी में खेला जाएगा अंडर-19 विश्वकप

दो साल के अंतराल पर खेले जाने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी इस बार दक्षिण अफ्रीका में होगी. 17 जनवरी से 9 फरवरी तक टूर्नामेंट चलेगा. भारतीय टीम प्रियम गर्ग की कप्तानी में खेलेगी.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 8/18
यूरोप में हो सकता है ब्रेग्जिट पर समझौता

यूरोप में ब्रेग्जिट पर समझौता होने की उम्मीद है. अगर सबकुछ सही रहा तो ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से अलग होने वाले ब्रेग्जिट समझौते पर चुनाव जीत जाएगा. ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 9/18
NRC और NPR लाया जा सकता है देश में

देश में सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट-2019 के बाद NRC और NPR लाया जा सकता है. इससे देश में नागरिकता को लेकर कई बदलाव होने की उम्मीद है. विरोध-प्रदर्शन और हिंसा होने की भी आशंका है. क्योंकि केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध काफी जोर-शोर से हो रहा है.
Advertisement
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 10/18
दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली का होगा विलय

अभी तक अलग-अलग केंद्र शासित रहे प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली को 26 जनवरी को एक केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया जाएगा. इससे दोनों राज्यों के प्रशासन और संसाधनों की बचत होगी. दोनों प्रदेशों के बीच सिर्फ 35 किलोमीटर की दूरी है.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 11/18
बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ लगाएगी फेंसिंग

सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के प्रमुख वीके जौहरी ने कहा कि असम में भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर अगले साल जुलाई तक 'स्मार्ट फेंसिंग' लगाने का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है.  इस साल क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ आने से इस परियोजना में 6 महीने की देरी हो गई.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 12/18
CRPF जवानों को दी जाएगी 100 दिन की छुट्टी

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा कि सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए बहुत बलिदान दिया है. इसलिए हम चाहते हैं कि वे अपने परिवार के साथ साल 100 दिन बिताएं. 100 दिन की छुट्टी के लिए सरकार ने कमेटी बना दी है. अगले बजट में इसका प्रावधान आएगा.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 13/18
दिल्ली और बिहार में होंगे विधानसभा चुनाव

साल 2020 में दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और बिहार में नीतीश कुमार प्रयास करेंगे कि इनकी सरकार वापस आए. वहीं, विपक्षी दल इस बात की तैयारी में लगे हैं कि इनसे सत्ता छीन ली जाए.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 14/18
देश में आएंगे राफेल और एस-400 मिसाइल सिस्टम

रक्षा सूत्रों की माने तो साल 2020 के मई-जून में चार राफेल विमान देश में आ जाएंगे. जिन्हें अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. साथ रूसी रक्षा प्रणाली एस-400 मिसाइल सिस्टम भी भारत को मिलने की उम्मीद है. इन दोनों के आने से देश की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 15/18
गाड़ियों के लिए बीएस-6 मानक लागू हो जाएगा

भारत में एक अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस-6 मानक वाली ही गाड़ियां बिकेंगी. लेकिन पहले से ही जो लोग पहले से ही बीएस-4 गाड़ियां चला रहे हैं उन्हें हटाया या बंद नहीं किया जाएगा. सिर्फ नई गाड़ियां ही बीएस-6 इंजन के साथ आएगी.
Advertisement
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 16/18
अमेरिका में होगा राष्ट्रपति का चुनाव

अमेरिका में इस साल अंत में राष्ट्रपति का चुनाव होगा. अमेरिका के लोग इस बात का फैसला करेंगे कि इस बार डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा मौका दिया जाए या किसी नए नेता के हाथ में देश की कमान सौंपी जाए.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 17/18
नीदरलैंड्स बंद करेगा 'हॉलैंड' शब्द का उपयोग

नीदरलैंड्स अब 'हॉलैंड' शब्द का उपयोग नहीं करेगा. वह सारे सरकारी दस्तावेजों से 'हॉलैंड' शब्द को हटाएगा. वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि दुनियाभर में उसके दो नामों की वजह से दुविधा पैदा होती है.
जानिए...वह सबकुछ जो साल 2020 में देश-दुनिया में होगा
  • 18/18
लिएंडर पेस इस साल टेनिस से लेंगे संन्यास

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि वह अगले साल इस खेल से संन्यास ले लेंगे. 46 वर्षीय पेस ने सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई के साथ-साथ अपने संन्यास की भी जानकारी दी थी.
Advertisement
Advertisement