scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

श्मशान में चिता से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, ओम-ओम की आवाज के साथ चलने लगी थी सांसें

श्मशान में चिता से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, ओम-ओम की आवाज के साथ चलने लगी थी सांसें
  • 1/5

एमपी के अशोकनगर जिले में गुरुवार को मुक्तिधाम में उस समय खलबली मच गई जब एक लाश चिता से उठ कर बैठ गई और आवाज निकालने लगी. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और एम्बुलेंस को फोन किया. (अशोकनगर से राहुल कुमार जैन की र‍िपोर्ट) 

श्मशान में चिता से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, ओम-ओम की आवाज के साथ चलने लगी थी सांसें
  • 2/5

मुक्तिधाम में डॉक्टर भी पहुंचे और एम्बुलेंस भी पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद भी परिजन नहीं माने तो उस मृतक को फिर जिला अस्पताल ले गये जहा उसकी जांच हुई पर वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया.

श्मशान में चिता से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, ओम-ओम की आवाज के साथ चलने लगी थी सांसें
  • 3/5

पूरा मामला अशोक नगर का है जहां अनिल जैन नाम के युवक की तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. करीब 15 दिनों से वह जिला अस्पताल में भर्ती था. मृतक के भाई का कहना है कि उसे कोरोना की शिकायत थी और गुरुवार सुबह डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पर जब हम उसे मुक्तिधाम लेकर आये तो उसके शरीर में हलचल हुई और ओम, ओम की आवाज भी आई और वह उठ कर बैठ गया.

Advertisement
श्मशान में चिता से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, ओम-ओम की आवाज के साथ चलने लगी थी सांसें
  • 4/5

इसके बाद डॉक्टर की टीम आई और उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में मृतक जिंदा था. परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं.    

श्मशान में चिता से उठ खड़ा हुआ मुर्दा, ओम-ओम की आवाज के साथ चलने लगी थी सांसें
  • 5/5

वहीं सिविल सर्जन का कहना है ये बात गलत है कि वह जिंदा था. मृतक को मुक्तिधाम से लाने के बाद भी चेक किया गया, वह मृत ही था. परिजनों के सभी आरोप निराधार हैं.

Advertisement
Advertisement