कनाडा के वैकूंवर शहर में 10 साल पहले दंगा हुआ था. उस दौरान फोटोग्राफर रिचर्ड लैम ने कई तस्वीरें क्लिक की थीं लेकिन रिचर्ड की एक तस्वीर ने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाई थीं. ये तस्वीर एक कपल की थी जो दंगों के बीच किस करने के चलते काफी वायरल हो गया था. (फोटो क्रेडिट: रिचर्ड लैम Getty Images).
इस कपल का नाम स्कॉट जोन्स और एलेक्सा थॉमस है. स्कॉट जहां ऑस्ट्रेलिया के हैं वही थॉमस कनाडा की हैं. खास बात ये है कि इस वायरल किस के दस सालों बाद भी ये कपल अब भी साथ है. दोनों फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में साथ रहते हैं. (फोटो क्रेडिट: Scott Jones and Alexandra Thomas)
उस रात ये कपल कनाडा के वैंकूवर शहर में मौजूद था और अपने दोस्त के घर से लौटने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था. वे जब रास्ते में थे तो उन्होंने देखा था कि शहर में काफी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और उन्हें जल्द एहसास हो गया कि यहां दंगे भड़के हुए हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
स्कॉट ने ग्लोबल टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि वो काफी तनाव भरी परिस्थितियां थीं. हम सीधे वैकूंवर पुलिस अफसरों के पास पहुंचे थे. हालांकि वे भी काफी हड़बड़ी में थे. उन्होंने दंगों से जुड़ी यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और वे हमें हटाने के लिए हिंसक भी हो रहे थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
उन्होंने कहा कि इस धक्का-मुक्की के बीच पुलिसवालों की वजह से हम नीचे गिर गए थे और मैंने देखा था कि थॉमस काफी डरी हुई है और घबरा रही है. इसके बाद ही मैंने थॉमस को किस किया था क्योंकि मैं उसे शांत करना चाहता था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
वहीं इसके बारे में थॉमस ने बात करते हुए कहा कि मैं कनाडा में पली-बढ़ी हूं और मैंने इससे पहले कभी इस तरह की भयावह स्थिति अपने शहर में नहीं देखी थी. मैंने 1994 के दंगों के बारे में सुना जरूर था लेकिन मैंने पहली बार इन दंगों को खुद से महसूस किया था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
इस कपल को कोई एहसास नहीं था कि वे वायरल हो चुके हैं जब तक एक शख्स ने उन्हें फेसबुक पर टैग नहीं किया था. इसके बाद ही इस तस्वीर को दुनिया भर की कंपनियां मार्केटिंग कैंपेन के लिए इस्तेमाल कर चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
थॉमस ने कहा कि ये तस्वीर पहले काफी जगह दिखती थी लेकिन अब ऐसा कम ही होता है. ये तस्वीर हमारी जिंदगी की सबसे अहम तस्वीरों में से है. हम इस घटना के कुछ दिनों बाद वहां से चले आए थे और हमने सब कुछ पीछे छोड़ दिया था लेकिन जाहिर है इस दंगे से प्रभावित हुए लोगों को काफी जूझना पड़ा होगा. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)