scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सूर्य ग्रहण का सीक्रेट, जानिये धरती के हर कोने से क्यों दिख रहा अलग

सूर्य ग्रहण का सीक्रेट, जानिये धरती के हर कोने से क्यों दिख रहा अलग
  • 1/5
पूरी दुनिया इस बार सूर्य ग्रहण की चर्चा कर रही है. इस सूर्य ग्रहण को एन्यूलर सूर्य ग्रहण या रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है. आखिर क्यों इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर कहते हैं? आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण से जुड़े ये खास सीक्रेट (Secret)...
सूर्य ग्रहण का सीक्रेट, जानिये धरती के हर कोने से क्यों दिख रहा अलग
  • 2/5
आंशिक सूर्य ग्रहण

आंशिक सूर्य ग्रहण का मतलब होता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आए तो पूरा सूर्य न ढंके. सिर्फ कोई एक छोटा हिस्सा चांद की परछाई से ढंक जाए. इसे आंशिक (Partial) सूर्य ग्रहण कहते हैं.
सूर्य ग्रहण का सीक्रेट, जानिये धरती के हर कोने से क्यों दिख रहा अलग
  • 3/5
पूर्ण सूर्य ग्रहण

जब चांद पूरी तरह से सूर्य की रोशनी को ढंक ले और सूर्य की रोशनी पूरी तरह से पृथ्वी पर न पड़े तो समझ लें कि यह पूर्ण (Total) सूर्य ग्रहण है.
Advertisement
सूर्य ग्रहण का सीक्रेट, जानिये धरती के हर कोने से क्यों दिख रहा अलग
  • 4/5
एन्यूलर या रिंग ऑफ फायर

जब चांद सूर्य के सामने आए और उसके चारों तरफ एक चमकता हुआ रिंग या सर्किल बने तो जान लीजिए कि यह एन्यूलर या रिंग ऑफ फायर (Annular or Ring Of Fire) सूर्य ग्रहण है. 
सूर्य ग्रहण का सीक्रेट, जानिये धरती के हर कोने से क्यों दिख रहा अलग
  • 5/5
हाइब्रिड सूर्य ग्रहण

हाइब्रिड सूर्य ग्रहण में पूर्ण और एन्यूलर सूर्य ग्रहण का मिश्रण होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है आप पृथ्वी के किस कोने पर खड़े होकर सूर्य ग्रहण देख रहे हैं.
Advertisement
Advertisement