Amazon पर प्राइम डे सेल की शुरुआत 6 अगस्त से होने जा रही है. सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स समेत दूसरे कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे. ऐसे में अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन समय है. फिलहाल हम यहां आपको उन बेस्टस्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं जो बड़ी बैटरी के साथ आते हैं और जिन्हें आप ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान खरीद पाएंगे.
Samsung Galaxy M31s
इसे भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहक इसे खरीद पाएंगे. ये डिवाइस 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है.
Redmi 9 Prime
शाओमी ने आज ही यानी 4 अगस्त को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसे ऐमेजॉन प्राइम डे सेल में अर्ली ऐक्सेस सेल के तहत 10am को उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है.
Honor 9A
Redmi 9 Prime और Samsung Galaxy M31s की तरह ये फोन भी ऐमेजॉन प्राइम सेल में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. इसे 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है और इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा.
Vivo V19
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है. इसे मई की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था.
Vivo S1 Pro
इस स्मार्टफोन की मौजूदा कीमत 19,990 रुपये है. ये स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 18W डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है.