कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था. इस आदेश के सामने आने के बाद शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ हो गई थी. ठेके पर मौजूद एक आंटी ने वायरस से बचने के उपाय को लेकर कहा था कि वैक्सीन या इंजेक्शन से नहीं बल्कि शराब पीने से कोरोना खत्म होगा. आंटी अपनी हाजिरजवाबी से जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी थीं. इससे पहले भी कई मौके ऐसे आए हैं जब आंटियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: एएनआई)
पाकिस्तान की इस महिला को इंटरनेट की सबसे लोकप्रिय आंटी कहा जा सकता है. बिजली की व्यवस्था को लेकर जब एक पत्रकार उनसे सवाल करने गया था तो उनका गुस्सा ऐसा फूटा कि उनसे पाकिस्तान से लेकर भारत के लोग भी रिलेट करने लगे थे. इस महिला की लोकप्रियता का आलम ये था कि उनका निकनेम 'गोरमिंट आंटी' रख दिया गया. उनके टी-शर्ट और मग्स बनने लगे और उनकी चे ग्वेरा तक से तुलना की गई थी. इस आंटी के लिए हालांकि पर्सनल लाइफ में चीजें खराब हो गई क्योंकि गुस्सैल स्वभाव के चलते उन्हें अपने घर-परिवार में काफी दिक्कतें भी झेलनी पड़ रही हैं. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
गोरमिंट आंटी की तरह ही पाकिस्तान की ये महिला भी बिजली की कमी से बेहद परेशान थी. इस महिला का डायलॉग 'हुकूमत मर गई है' मीम्स की दुनिया में काफी लोकप्रिय साबित हुआ. गोरमिंट आंटी की तरह ही ये महिला भी सरकार को लेकर अपनी फ्रस्ट्रेशन उतारते हुए नजर आई थीं लेकिन जब इन्हें कहा गया कि गाली मत दीजिए तो ठोक-बजाकर पूरे आत्मविश्वास से ये महिला बोली थीं कि गाली तो मैं दूंगी. इस महिला का यही अंदाज लोगों को काफी भाया था और इन्हें गोरमिंट आंटी 2 कहकर भी काफी लोग बुलाने लगे थे.(फोटो क्रेडिट: यूट्यूब)
पानी की कमी से जूझती इस महिला ने जब अपनी दास्तां बयां करनी शुरू की तो लोगों की हंसी छूट गई. पाकिस्तान की इस महिला ने बताया कि वे पानी की कमी के चलते अपने पोते को ठीक से नहीं रख पा रही हैं. इस महिला के शब्दों में जो फ्रस्ट्रेशन था उसके चलते ये महिला सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड होने लगी थीं. (फोटो क्रेडिट: यूट्यूब)
दिल्ली की ये आंटी बाकी आंटियों से इस मामले में अलग हैं कि इस महिला को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस महिला पर आरोप था कि एक रेस्टोरेंट में कुछ लड़कियों के कपड़ों को देखने के बाद इस महिला ने उन्हें कहा था कि इतने छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों का रेप होना चाहिए. इसके बाद वहां मौजूद लड़कियों ने इस महिला को काफी खरी खोटी सुनाई थी और उनका वीडियो भी वायरल किया था. (फोटो क्रेडिट: यूट्यूब)