बृहस्पति पर तीन सूर्य ग्रहण एकसाथ
बृहस्पति ग्रह पर वैसे तो कुल मिलाकर 69 चंद्रमा हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ पांच चंद्रमा ऐसे हैं जो ग्रहण जैसे हालात पैदा करते हैं. ये हैं - एमलथिया, लो, गैनीमेडे, यूरोपा और कैलिस्टो. इनमें से एक बार में तीन ही सूर्य और बृहस्पति के बीच आकर ग्रहण बनाते हैं. ऐसा 10 साल में एक बार ही होता है. आखिरी बार ऐसा 28 मार्च 2004 में हुआ था. (फोटोः नासा)