scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इन इंस्टा स्टार की त्वचा से नहीं चलता इनकी उम्र का पता, सब खा जाते हैं धोखा

Woman lookin younger than age
  • 1/6

यंग और जवां दिखने का बाजार अरबों का है हालांकि कई ऐसे लोग भी दुनिया में हैं जिनके चेहरे से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है और ये लोग आमतौर पर काफी कम उम्र के दिखते हैं. हाल ही में टिकटॉक पर ऐसी ही तीन महिलाओं को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए. 
(फोटो क्रेडिट: emi.rqb टिकटॉक)

Woman lookin younger than age
  • 2/6

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स एना मेक्नल्टी, मुनेरा और अमातुल ने एक टिकटॉक चैलेंज में हिस्सा लिया था. इस चैलेंज में लोग अपनी उम्र बता रहे थे. हालांकि इन तीनों महिलाओं ने जब अपनी असली उम्र बताई तो ये वायरल होने लगीं. 
(फोटो क्रेडिट: emi.rqb टिकटॉक) 

Woman lookin younger than age
  • 3/6

इस चैलेंज में एमातुल नाम की महिला ने हिस्सा लिया तो कई लोगों ने कहा कि उनकी उम्र 20 साल होगी लेकिन एमातुल ने बताया कि वे 20 या 30 साल नहीं बल्कि 42 साल की है. एमातुल के टिकटॉक पर 1 लाख 27 हजार फॉलोअर्स हैं और वे अपने आपको मेंटेन करने के लिए अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखती हैं. 
(फोटो क्रेडिट: emi.rqb टिकटॉक)

Advertisement
Woman looking younger
  • 4/6

इसके अलावा यूट्यूबर एना मेकनल्टी की उम्र के बारे में जानकर भी लोग हैरान रह गए. उन्होंने अपने टिकटॉक चैलेंज वीडियो में कहा कि लोगों को लगता है कि मेरी उम्र 12-14 साल है और गूगल के मुताबिक मेरी हाईट 4 फीट 11 इंच है.(फोटो क्रेडिट: Anna McNulty इंस्टाग्राम)

Woman looking younger
  • 5/6

एना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके टिकटॉक पर 6 मिलियन से अधिक वही इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. एना ने कहा कि उनकी उम्र 10-12 साल नहीं बल्कि 19 साल है.(फोटो क्रेडिट: Anna McNulty इंस्टाग्राम)

Woman lookin younger than age
  • 6/6

इसके अलावा मुनेरा को भी देखकर लोग चकमा खा गए. मुनेरा के कई दोस्तों को लगता है कि उनकी उम्र 20 साल के आसपास है लेकिन जब उन्होंने टिकटॉक चैलेंज के दौरान अपनी सही उम्र बताई तो कई लोगों को यकीन नहीं हुआ. मुनेरा ने कहा कि वे 45 साल की हैं. (फोटो क्रेडिट: iconiccpinkk टिकटॉक)

Advertisement
Advertisement