क्या आपने कभी ऐसा सोचा हैं कि आपके यहां से कोई चोर सामान की चोरी कर ले जाए और उसके बाद सामान को वापस वहीं रख जाए. जी हां, ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में देखने को मिला हैं. जहां अज्ञात चोर 5 जून की देर रात शहर के मार्केट से रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूलर को चुराकर ले गए थे जिसके बाद 6 जून की तड़के सुबह को दोनों चोर उसी रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली से कूलर वापस दुकान के सामने रख गए. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.