scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पहले चुराया कूलर फिर वापस रखने पहुंचे चोर, CCTV में कैद वारदात

पहले चुराया कूलर फिर वापस रखने पहुंचे चोर, CCTV में कैद वारदात
  • 1/5
क्या आपने कभी ऐसा सोचा हैं कि आपके यहां से कोई चोर सामान की चोरी कर ले जाए और उसके बाद सामान को वापस वहीं रख जाए. जी हां, ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में देखने को मिला हैं. जहां अज्ञात चोर 5 जून की देर रात शहर के मार्केट से रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूलर को चुराकर ले गए थे जिसके बाद 6 जून की तड़के सुबह को दोनों चोर उसी रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली से कूलर वापस दुकान के सामने रख गए. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पहले चुराया कूलर फिर वापस रखने पहुंचे चोर, CCTV में कैद वारदात
  • 2/5
कूलर की चोरी और उसे वापस मालिक के पास पहुंचाने की घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. कई लोग चोरों की तारीफ कर रहे हैं. उधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, बाड़ी शहर के रहने वाले अनिल मंगल की भारद्वाज मार्केट में मेडीकल की दुकान है. जहां से देर रात दो चोरों ने दुकान में रखे हुए कूलर को चुरा लिया. उसके बाद अगले दिन चोरों ने कूलर वापस रख दिया.
पहले चुराया कूलर फिर वापस रखने पहुंचे चोर, CCTV में कैद वारदात
  • 3/5
पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 5 जून की देर रात को रेत ढोने वाला एक ट्रैक्टर ट्रॉली उसकी दुकान के सामने रुका था. जिसमें से दो युवक उतरे और दुकान के सामने रखे बड़े कूलर को उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर ले गए. उस वक्त रात के 2 बज रहे थे. घटना के दूसरे दिन 6 जून की तड़के सुबह फिर से वही दोनों चोर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापस आते हैं. इसके बाद कूलर को वापस उठाकर दुकान के सामने रखकर चले जाते हैं.
Advertisement
पहले चुराया कूलर फिर वापस रखने पहुंचे चोर, CCTV में कैद वारदात
  • 4/5
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि चोरों का कूलर चोरी करना और वापस दुकान के सामने रखना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली को दी है.
पहले चुराया कूलर फिर वापस रखने पहुंचे चोर, CCTV में कैद वारदात
  • 5/5
वहीं, पुलिस उप निरीक्षक श्याम सुन्दर का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वीडियो से चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है.  उधर चोरों की यह हरकत शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
Advertisement
Advertisement