scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

450 मीटर पीछे खिसक गया 'दुनिया का तीसरा ध्रुव', तिब्बत के पठारों पर है स्थित

Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 1/8

चीन के पहाड़ों के बीच मौजूद है एक ऐसा ग्लेशियर जो बेहद तेजी से पिघल रहा है. इसके पिघलने की वजह से दुनियाभर के वैज्ञानिक चिंतित हैं. इस ग्लेशियर और इसके आसपास के इलाके को दुनिया का तीसरा ध्रुव यानी थर्ड पोल कहा जाता है. ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण की वजह से यहां के ग्लेशियर में इतना परिवर्तन हो रहा है. 

Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 2/8

इस ग्लेशियर का नाम है किलियान (Qilian Glacier). यहां पर कई ग्लेशियरों का एक समूह है. इनमें से लाओहुगोउ नंबर 12 (Laohugou) ग्लेशियर बेहद तेजी से पिघल रहा है. यह चीन के तिब्बत के पठारों पर स्थित है. यह पिछले 50 सालों में 450 मीटर यानी करीब आधा किलोमीटर पीछे चला गया है.  

Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 3/8

तिब्बती पठार के उत्तरपूर्वी किनारे पर 800 KM की पहाड़ी श्रृंखला का सबसे बड़ा ग्लेशियर 1950 के दशक से लगातार पिघल रहा है. ग्लेशियर के इस तरह गायब होने से वैज्ञानिक परेशान हैं. शोधकर्ताओं द्वारा लगातार इसकी निगरानी की जा रही है. लाओहुगोउ नंबर-12 ग्लेशियर 20 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है. 
 

Advertisement
Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 4/8

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ग्लेशियर की पिछले कुछ वर्षों में निगरानी शुरू की गई, जिसके बाद पाया गया कि ये लगभग 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की रफ्तार से पिघल रहा है. मॉनीटरिंग स्टेशन के निदेशक किन जियांग ने बताया कि ग्लेशियर से 13 मीटर यानी करीब 42 फीट मोटी बर्फ की परत गायब हो चुकी है. 

Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 5/8

किन जियांग ने बताया कि 1950 के दशक के बाद से इस क्षेत्र के तापमान में औसतन 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने बताया कि किलियान रेंज में 2,684 ग्लेशियरों के लिए ये खतरनाक समय है. 

Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 6/8

उन्होंने बताया कि चीन की अकादमी ऑफ साइंस द्वारा 1956 से 1990 तक के आंकड़ों की बात की जाए तो 1990 से 2010 के बीच ग्लेशियर 50 प्रतिशत की रफ्तार से पिघले हैं. 

Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 7/8

उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार 2005 में यहां आए थे, तो ग्लेशियर नदी के झुकाव वाले स्थान के बेहद नजदीक था पर अब ये करीब आधा किलोमीटर पीछे चला गया है. ग्लोबल वार्मिंग से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसका बड़ा असर ग्लेशियर पर पड़ रहा है. 
 

Third pole of world China Qilian Glacier Laohugou melting
  • 8/8

देखा जा रहा है कि कई बार बर्फबारी और बारिश सामान्य से भी बहुत कम हुई है, इसलिए भले ही पिघलने वाले ग्लेशियर से बर्फ ज्यादा बह गई हो, लेकिन इस वजह से प्याज और मक्का के किसानों के साथ ही जानवरों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement