दस साल पहले सॉफ्टवेयर डिजाइनर्स केविन सिस्टरोम और माइक क्रीगर ने एक फोटो शेयर करने वाला ऐप लॉन्च किया था और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस ऐप पर लोग अपनी छुट्टियों की तस्वीरों को शेयर किया करेंगे. केविन ने इस ऐप पर सबसे पहले एक स्ट्रीट डॉग की तस्वीर शेयर की थी जो एक स्टॉल से खाना मांग रहा था. ये तस्वीर मशहूर ऐप इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई सबसे पहली तस्वीर थी.
हालांकि केविन या माइक को अंदाजा भी नहीं था कि आने वाले एक दशक में उनका ऐप सोशल मीडिया की दुनिया में क्रांति ले आएगा. इस ऐप पर दो महीनों में एक मिलियन लोगों ने अकाउंट बनाया. एक साल में ये आंकड़ा 10 मिलियन हो चुका था और अब इस ऐप पर 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग मौजूद हैं और आश्चर्यजनक रूप से ये अंडे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक तस्वीरों में से एक है.
साल 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था और आज इस ऐप की कीमत 100 बिलियन डॉलर्स से भी अधिक है. इंस्टाग्राम ने ना सिर्फ तस्वीरों को एस्थेटिक तरीके से जाहिर करने में मदद की बल्कि इस एप के चलते कई सारे सोशल मीडिया इंफ्लूएजर्स का प्रभाव भी देखने को मिला है. मिसेज हिंच नाम की इस सोशल मीडिया इंफ्लूएजर के 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे इस ऐप के सहारे काफी पैसे कमा रही हैं.
इंस्टाग्राम ने सेलेब्स को भी अपनी कमाई बढ़ाने का और अपने फैंस के साथ कनेक्ट करने का एक शानदार माध्यम दिया है. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक किए गए 20 पोस्ट्स में आठ पोस्ट्स केवल काइली जेनर के हैं. काइली जेनर की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फॉलोइंग भी है और हाल ही में उनके 200 मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं.
रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे फुटबॉल क्लब के लिए खेल चुके पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर हैं और वे इस ऐप पर टॉप एथलीट्स में शुमार किए जाते हैं. रोनाल्डो के 241 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सिर्फ इंसानों की ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर कई तरह के जानवरों की भी जबरदस्त फॉलोइंग है. जिफ पोम नाम के डॉग के 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और ये डॉग अपनी लोकप्रियता के बाद केटी पेरी के फेमस सॉन्ग डार्क हॉर्स में भी नजर आया था.