जानिए...किस फ्लोर पर क्या होगा?
बेसमेंट से लेकर 90-92 फ्लोर तक ऑफिस और इमारत से जुड़ी मशीनें, पार्किंग आदि होंगी. 93 से 113 तक रेसीडेंसियल फ्लोर रहेगा. जिसमें लोग रहेंगे. 114 में इमारत की मशीनें. 115 से लेकर 156 तक होटल, रेस्टोरेंट आदि. 157 फ्लोर पर ऑब्जरवेशन डेक होगा. इसके ऊपर मशीनें आदि.