scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां के हाथों को थाम-नजरें मिलाकर गाना गाती है ये लड़की, वीडियो वायरल

शीना नोवालिंगा
  • 1/5

शीना नोवालिंगा 22 साल की कॉलेज स्टूडेंट हैं. वे कनाडा में रहती हैं और पिछले कुछ समय से टिकटॉक पर काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं. शीना ने मार्च में टिकटॉप एप पर कदम रखा था और अब तक उनके 9 लाख 85 हजार फॉलोअर्स इस एप पर हो चुके हैं. दरअसल, शीना इस एप पर अपने स्वदेशी कल्चर और स्टायल को प्रमोट करती हैं. हालांकि उन्हें अपने वीडियोज में सबसे ज्यादा सुर्खियां उन्हें अपने विचित्र अंदाज में गाने से मिल रही हैं जो शीना अपनी मां के साथ मिलकर गाती हैं. शीना Inuit कल्चर से ताल्लुक रखती हैं. सांस्कृतिक रूप से एक समान लोगों का समूह जो ग्रीनलैंड, कनाडा और अलास्का जैसे क्षेत्रों में रहता था, शीना उसी कल्चर का हिस्सा हैं.  (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम शीनानोवा)

शीना नोवालिंगा
  • 2/5

ये एक खास स्टायल का म्यूजिक है जो Inuit लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ करता था. इसके अलावा भी कुछ जनजातियां इस तरह के संगीत का इस्तेमाल करती थीं. इस स्टायल में दो महिलाएं शामिल होती हैं जो एक दूसरे को देखते हुए अपने गले और गहरी सांसों के सहारे म्यूजिक बनाती हैं और ये सुनने में ऐसा लगता है मानो कोई प्राचीन संगीत किसी धार्मिक या आध्यात्मिक क्रिया के बैकग्राउंड में चल रहा हो. ये एक बेहद दुर्लभ कला है. हालांकि कनाडा की इनयूक गायिका तान्या ने इसे मेनस्ट्रीम कल्चर में वापस लाने की कोशिश की है. (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम शीनानोवा)

 

 

 

शीना नोवालिंगा
  • 3/5

वोग के साथ बातचीत में शीना ने कहा कि मेरी मां ने मुझे इस संगीत कला को सिखाते हुए हमेशा कंफर्टेबल फील कराया है क्योंकि इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है, प्रैक्टिस लगती है और कई बार गलतियां भी होती हैं. उन्होंने हमेशा मुझे इस कला को सीखने के लिए प्रोत्साहन दिया है. ये गायन हमारे लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये ईसाई मिशनरीज के चलते हमारी सभ्यता का भूला-बिसरा हिस्सा हो चुका था और मैं अपनी वीडियोज के सहारे इसे फिर से जिंदा रखने की कोशिश कर रही हूं. (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम शीनानोवा)

 

 

Advertisement
शीना नोवालिंगा
  • 4/5

उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि इस तरह गाने से आप नेचर और जानवरों की आवाजों के साथ कनेक्शन महसूस कर सकते हैं. ये प्रक्रिया हमें हमारी आत्मा और हमारे पूर्वजों से भी जोड़ती है. मेरा और मेरी मां का कनेक्शन भी इसे साथ में गाने से बेहतर हुआ है. ये मेरे लिए एक आध्यात्मिक आर्ट है और मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण भी है. (फोटोसोर्स : इंस्टाग्राम शीनानोवा)

शीना नोवालिंगा
  • 5/5

शीना ने बताया कि मैंने टिकटॉक पर समय बिताने के लिए अकाउंट बनाया था लेकिन धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं इस प्लेटफॉर्म के सहारे अपने कल्चर के बारे में जागरूकता फैला सकती हूं. मैं कई ऐसे टिकटॉक क्रिएटर्स से भी प्रभावित हुई जो लोगों को अपने प्राचीन कल्चर के बारे में जानकारियां उपलब्ध करा रहे थे. मेरे लिए जरूरी है कि मैं लोगों को अपने प्लेटफॉर्म के सहारे अपने समुदाय के इतिहास के बारे में अवगत कराऊं और Inuit कल्चर को लेकर जागरूकता फैलाऊं. शीना इसके अलावा अपनी वीडियो में कई दिलचस्प तरह के हैट्स और बूट्स में भी दिखाती हैं जो उनके कल्चर से ही जुड़े हैं. (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम शीनानोवा)

Advertisement
Advertisement