दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी ने काफी नुकसान पहुंचाया है लेकिन इनमें भी कुछ देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है जिनमें अमेरिका भी शामिल है. इसलिए ये देश अपनी पूरी आबादी को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. हालांकि, हाल ही में एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के नए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका के शहर मैसाचुसेट्स में करीब 4000 लोग ऐसे पाए गए हैं जिन्हें कोविड वैक्सीनेशन की दोनों खुराक दे दी गई थीं लेकिन इसके बावजूद ये लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
हालांकि, इसके बावजूद प्रशासन बहुत अधिक चिंतित नहीं है. दरअसल, 30 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर को पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है और इस आबादी में 3800 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसका मतलब है कि हर हजार वैक्सीनेटेड लोगों में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
इस मामले में बोस्टन यूनिवर्सिटी में इंफेक्शन वाली बीमारी के विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत डेविडसन हेमर का कहना है कि हम पहले ही उम्मीद कर रहे थे कि इस तरह के अपवादों के सामने आने की संभावना है. इन केसेस में ज्यादातर या तो एसिंपटोमैटिक या फिर उनके लक्षण काफी हल्के हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
उन्होंने आगे कहा हालांकि हमें इस चीज को लेकर बेहतर समझ बनानी होगी कि आखिर पूरी तरह से वैक्सीन लगवाने के बाद भी कौन लोग ऐसे हैं जिन पर कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा ज्यादा मंडरा रहा है और पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोग बाकी लोगों में इस वायरस को कितनी प्रभावी तरीके से फैला सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन (सीडीसी) के मुताबिक, कई तरह की स्टडी में सामने आया है कि कोविड वैक्सीन के चलते कई लोगों को वायरस होने की संभावना बहुत ही कम हो जाएगी. हालांकि ये भी सच है कि कोई भी वैक्सीन 100 प्रतिशत प्रभावशाली नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
इस एजेंसी ने आगे कहा- वैक्सीन लगवाने के बावजूद हमेशा एक बेहद छोटी संख्या के लोग ऐसे होंगे जो कोरोना के चलते बीमार होंगे, उन्हें अस्पताल ले जाया जा सकता है और वैक्सीन लगवाने के बावजूद उनकी कोरोना वायरस से मौत भी हो सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
सीडीसी का कहना है कि अब अमेरिका में 150 मिलियन से अधिक लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा इस देश में 65 प्रतिशत से अधिक एडल्ट्स को कम से कम एक बार वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
गौरतलब है कि अमेरिका को कोरोना वायरस के चलते जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अमेरिका में 3 करोड़ से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और इनमें से 6 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
बता दें कि इससे पहले अमेरिका में वैक्सीन के लिए लोगों को लुभाने के लिए अमेरिका में कई तरह की चीजें ऑफर की जा चुकी हैं. अमेरिका के अलग-अलग शहरों में वैक्सीन लगवाने पर लोगों को फ्री बीयर और फ्री गांजा जैसे ऑफर मिल चुके हैं. इसके अलावा लोगों को स्ट्रिप क्लब में वैक्सीन लगाई जा चुकी है और वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए लॉटरी का भी इंतजाम किया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)