scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सोशल मीडिया पर फोटो एडिट की तो इस देश में मिलेगी जेल!

jail for fake instagram influencers
  • 1/8

साल 2010 में लॉन्च हुआ इंस्टाग्राम महज 11 सालों में लोगों की जिंदगियां कई स्तर पर प्रभावित कर चुका है. इस प्लेटफॉर्म पर कई सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स मौजूद हैं जो अपनी तस्वीरों को फिल्टर्स से एडिट कर इन फोटोज को परफेक्ट बनाते हैं और ऐसी आकर्षक स्किन या बॉडी की चाह में कई युवक-युवतियां गलत कदम तक उठा लेते हैं. (फोटो क्रेडिट: कायली जेनर इंस्टाग्राम)

jail for fake instagram influencers
  • 2/8

हालांकि अब इस देश में ऐसा करने पर एक्शन लिया जाएगा.  नॉर्वे के एक नए कानून के अनुसार, अगर प्रभावशाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स साफ तौर पर अपने विज्ञापन वाले पोस्ट पर ये नहीं बताएंगे कि उन्होंने अपनी तस्वीरों को एडिट किया है तो उन्हें या तो फाइन देना होगा या फिर जेल की हवा खानी होगी. (फोटो क्रेडिट: कायली जेनर इंस्टाग्राम)

jail for fake instagram influencers
  • 3/8

नॉर्वे का ये नया कानून सिर्फ इंस्टाग्राम नहीं बल्कि फेसबुक, टिकटॉक, ट्विटर और स्नैपचैट जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए लागू होगा. नॉर्वे मार्केटिंग एक्ट के तहत इसे लाया गया है और इस कानून को सिर्फ विज्ञापन वाले पोस्ट्स के लिए लागू किया जाएगा.  (फोटो क्रेडिट: khloe kardashian इंस्टाग्राम)

Advertisement
jail for fake instagram influencers
  • 4/8

इस कानून के मुताबिक, अगर कोई सोशल मीडिया हस्ती किसी प्रॉडक्ट का विज्ञापन कर रहा है और अपने आपको आकर्षक दिखाने के लिए मसल्स, होंठ, स्किन या शरीर के किसी भी हिस्से को एडिट करने की कोशिश कर रहा है तो उसे साफ तौर पर इसे सार्वजनिक करना होगा. (फोटो क्रेडिट: कायली जेनर इंस्टाग्राम)

jail for fake instagram influencers
  • 5/8

गौरतलब है कि साल 2017 में यूके रॉयल सोसाइटी फॉर पब्लिक हेल्थ की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि इंस्टाग्राम के चलते कई यंग लोगों की मेंटल हेल्थ पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और ये बाकी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले युवाओं को नेगेटिव तौर पर प्रभावित करने के मामले में सबसे ज्यादा खतरनाक एप है. (फोटो क्रेडिट: khloe kardashian इंस्टाग्राम)
 

jail for fake instagram filters
  • 6/8

इस साल की शुरुआत में यूके में एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने सोशल मीडिया पर प्रभावशाली हस्तियों को कहा था कि वे सोशल मीडिया के विज्ञापनों में ऐसे फिल्टर्स का इस्तेमाल ना करें जिनसे विज्ञापन के असर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता हो. (फोटो क्रेडिट: Sasha pallari इंस्टाग्राम)

jail for fake insta influencers
  • 7/8

मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल साशा पालेरी ने जुलाई 2020 में इस कैंपेन की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा था कि इस कैंपेन का मकसद है कि लोग इंस्टाग्राम पर अपनी रियल स्किन को प्रमोट करें ना कि फेक स्किन का प्रचार कर दूसरे लोगों को गुमराह करें. (फोटो क्रेडिट: khloe kardashian इंस्टाग्राम)


 

jail for fake instagram influencers
  • 8/8

बता दें कि इंस्टाग्राम साल 2010 में लॉन्च हुआ था. 2012 में फेसबुक ने इस प्लेटफॉर्म को 1 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था. 2018 में ट्रेड पंडितों ने इस एप की नेट वर्थ 100 बिलियन डॉलर्स आंकी थी. हालांकि बेहद लोकप्रिय होने के बावजूद इस एप ने कई यंग लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहद नकारात्मक तरीके से प्रभावित किया है. (फोटो क्रेडिट: कायली जेनर इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement