scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सीक्रेट Beach House जहां शादी के बाद भी एक्स गर्लफ्रेंड संग छुट्टियां मनाते थे बिल गेट्स

bill gates and ann beachouse
  • 1/9

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स से 27 साल के वैवाहिक जीवन के बाद तलाक लेने की घोषणा की है. हालांकि इस डिवोर्स की घोषणा के साथ ही बिल गेट्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं. (फोटो क्रेडिट: Airbnb)
 

bill gates and ann beachouse
  • 2/9

गौरतलब है कि बिल गेट्स के तलाक की घोषणा के साथ ही टाइम मैगजीन का एक आर्टिकल वायरल होने लगा था. साल 1997 में लिखे गए इस आर्टिकल में कहा गया है कि बिल गेट्स का अपनी पत्नी के साथ एक करार था जहां वे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड एन विनब्लेड से मिलने के लिए हर साल जाया करते थे. (फोटो क्रेडिट: Airbnb)

bill gates and ann beachouse
  • 3/9

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें इस बीच हाउस को देखा जा सकता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये बीच हाउस एन का है लेकिन ये साल 2016 से किराए पर दिया गया है. इसी लोकेशन पर हर साल बिल गेट्स अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जाया करते थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
bill gates and ann beachouse
  • 4/9

इस खूबसूरत बीच हाउस के सामने ही समुद्र मौजूद है और  यहां हर तरह की मॉर्डन सुख सुविधाएं मौजूद हैं. गौरतलब है कि इस डिलक्स बीच हाउस पर तीन रात रूकने का खर्चा 2700 डॉलर्स यानि करीब  2 लाख रूपए है. ये जगह काफी हाई डिमांड में भी है क्योंकि हर साल गर्मियों में ये जगह हमेशा फुल रहती है. (फोटो क्रेडिट: Airbnb)

bill gates and ann beachouse
  • 5/9

बिल गेट्स और  एन ने साल 1987 में ब्रेकअप कर लिया था. इसी साल बिल गेट्स की मुलाकात मेलिंडा से हुई थी. हालांकि मेलिंडा से शादी रचाने के बावजूद बिल गेट्स एन के करीबी दोस्त रहे. बिल गेट्स ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्होंने मेलिंडा से शादी रचाने से पहले एन से परमिशन ली थी. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

bill gates and ann beachouse
  • 6/9


टाइम इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा था कि जब मैं मेलिंडा के साथ शादी रचाने के बारे में सोच रहा था, उस समय मैंने एन को फोन किया था और उससे इस शादी को लेकर काफी बात की थी और मैंने उनका अप्रूवल भी लिया था. वही एन ने इस रिश्ते को सहमति देते हुए कहा था कि मेलिंडा बिल गेट्स की जोड़ी अच्छी है.(फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

bill gates and ann beachouse
  • 7/9

गौरतलब है कि जब गेट्स से पूछा गया था कि वे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ हर साल ट्रिप पर जाकर क्या करते हैं तो बिल ने जवाब में कहा था कि हम गेम खेलते हैं और इसके अलावा हम बायोटेक्नोलॉजी भी डिस्कस करते हैं. वही इस बारे में एन ने कहा था कि वे बिल के साथ दुनिया को लेकर अपने विचार शेयर करती थीं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

bill gates and ann beachouse
  • 8/9

बता दें कि गेट्स की एन से मुलाकात बेन रोसेन एस्थर डायसन कंप्यूटर कॉन्फ्रेंस में साल 1984 में हुई थी. दोनों का रिलेशनशिप तीन सालों तक चला था. इसके बाद बिल गेट्स की मेलिंडा से मुलाकात हुई थी और दोनों ने साल 1994 में शादी रचा ली थी. बिल गेट्स और मेलिंडा के तीन बच्चे हैं. (फोटो क्रेडिट: Airbnb)

bill gates and ann beachouse
  • 9/9

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिल गेट्स और मेलिंडा का तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाक में शुमार हो सकता है. हाल ही में एमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने भी तलाक लेने का फैसला किया था. बात करें बिल गेट्स की संपत्ति की तो फोर्ब्स की रियल टाइम नेट वर्थ के मुताबिक, बिल गेट्स 130.4 बिलियन डॉलर्स यानि 9600 अरब के मालिक है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement