scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मॉडल का दावा-मेरी शक्ल पर बनते हैं रोज हजारों फेक अकाउंट, हो रही हैं ये दिक्कतें

sabrina
  • 1/7

अमेरिका की मॉडल सबरीना निकोल का दावा है कि उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कई लोग कैटफिशिंग कर चुके हैं. कैटफिशिंग यानि एक ऐसा कॉन्सेप्ट जिसमें फेक तस्वीरों से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाई जाती है और फिर लोगों को फंसाया जाता है और उनसे पैसे लूट लिए जाते हैं. सबरीना का दावा है कि ऐसे लोग फिर उनसे पैसे मांगने आते हैं.

sabrina
  • 2/7

उन्होंने वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरा चेहरा इतना लोकप्रिय क्यों है कि मेरे नाम पर अब तक हजारों फेक अकाउंट्स बन चुके हैं. कुछ अकाउंट्स के सहारे लोग इंस्टाग्राम पर पैसे कमाते हैं तो कुछ अकाउंट्स के सहारे भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठ लिए जाते हैं. 
 

sabrina
  • 3/7

उन्होंने आगे कहा कि मैंने पिछले कुछ सालों में सैंकड़ों-हजारों अकाउंट्स को रिपोर्ट किया है. ये वो दौर था जब मैं इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर ज्यादा लोकप्रिय नहीं थी तो मेरे पास काफी समय रहता था. मैं बस रोज इन अकाउंट्स को रिपोर्ट करती रहती थी और ये कभी खत्म नहीं होते थे.

Advertisement
sabrina
  • 4/7

इसके चलते मुझे पर्सनल तौर पर भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. मैं किसी भी डेटिंग साइट पर नहीं जा पाती हूं. टिंडर, बंबल, हिंज जैसी कई डेटिंग साइट्स हैं जिन पर मुझे ब्लॉक किया जा चुका है क्योंकि इन साइट्स को लगता है कि मेरी प्रोफाइल फेक है. मैं उन्हें पर्सनल आईडी देने की गुजारिश भी कर चुकी हूं पर इसके बाद भी कोई फायदा नहीं होता.

sabrina
  • 5/7

सबरीना ने कहा कि मुझे उन लोगों के लिए बुरा भी लगता है जिन्हें मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर बेवकूफ बनाया जाता है और उनसे पैसे हड़प लिए जाते हैं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये मेरी समस्या नहीं है. मुझे लगता है कि किसी भी इंसान को इस तरह हजारों डॉलर्स देने से पहले सोच-समझकर हर तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए. 

sabrina
  • 6/7

उन्होंने आगे कहा कि तकनीक हमें इतना आगे लेकर आ चुकी है कि हम वीडियो कॉल के सहारे पता लगा सकते हैं कि हम रियल इंसान से बात कर रहे हैं या फेक इंसान से. ऐसे में किसी को भी किसी अजनबी लड़की पर अपनी मेहनत की कमाई यूं नहीं लुटानी चाहिए जब तक आप पूरी तरह से आश्वस्त ना हो जाएं.

sabrina
  • 7/7

सबरीना ने कहा कि इसके चलते उन्हें परेशानी होती है क्योंकि कई लोग उन्हें मैसेज करने लगते हैं कि मैंने उनके पैसे ले लिए, जबकि उन्हें ये नहीं पता कि उन्हें बेवकूफ बनाया जा चुका है. मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि सोशल मीडिया को फेक अकाउंट्स पर शिकंजा कसना चाहिए क्योंकि अब ये प्लेटफॉर्म हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुके हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: onelasttaco इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement