हीरों के लिए विख्यात पन्ना में लोगों की किस्मत कब चमक जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. यहां की धरा ऐसी है कि एक झटके में लोगों को रंक से राजा बना देती है. इस समय एक तरफ जहां देश में कोरोना संकटकाल के चलते लोगों के रोजगार ठप पड़े हुए हैं. वहीं, पन्ना की रत्नगर्भा धरती बेशकीमती रत्न उगल रही है.