scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुजफ्फरपुर: जहां जलती हैं चिताएं, वहां पढ़ाई कर रहे ये बच्चे, तीन दोस्तों की नेक मुहिम लाई रंग

School in the cremation ground
  • 1/8

चारों ओर शांति, जलती चिताएं, उदास चेहरे श्मशान घाट पर यही दृश्य दिखाई देता है, लेकिन इस नजारे के बीच मुजफ्फरपुर मुक्तिधाम श्मशान घाट पर आपको बच्चों के पढ़ने की आवाजें भी सुनाई देंगी. कभी ​लाशों से बताशा-फल चुनने वाले गरीब बच्चों के हाथ में कलम आई, तो उनके सपनों को भी पंख लग गए. ये सब संभव हुआ तीन दोस्तों की वजह से, जिन्होंने गरीबी के अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों के बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजाला करने का नेक कदम उठाया. 
 

School in the cremation ground
  • 2/8

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सिकन्दरपुर स्थित मुक्तिधाम के आसपास के गरीब परिवार के बच्चे लाश पर से बताशा और फल चुनते थे, लेकिन आज वे दो दूनी चार पढ़ रहे हैं. यह मुमकिन हुआ मुक्तिधाम संयोजन समिति और सुमित नाम के युवक के संयुक्त प्रयासों से. 

School in the cremation ground
  • 3/8

सुमित ने बताया कि 2017 में एक परिचित की मौत हो गयी थी. शव का दाह संस्कार करने मुक्तिधाम आए थे. उसी समय देखा कि किस तरह बच्चे लाश पर से बताशा और फल चुन रहे हैं. यह देखकर उनका दिल पसीज गया. पढ़ने-लिखने और खेलने की उम्र में ये बच्चे किस तरह पेट के लिए मारामारी कर रहे थे. 
 

Advertisement
School in the cremation ground
  • 4/8

सुमित ने बताया कि यहीं से उनके मन मे जिज्ञासा जगी, कि क्यों न इन्हें साक्षर बनाया जाए. लेकिन इन गरीब बच्चों के मां-बाप के पास इतना पैसा कहां था कि बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजते. वे खुद भी साक्षर नहीं थे, तो शिक्षा का महत्व क्या समझते. 
 

School in the cremation ground
  • 5/8

मुक्तिधाम में स्थित महाकाल मंदिर के पुजारी से सुमित ने बात की. सुमित की इस सोच से पुजारी काफी खुश हुए और आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों से इस बारे में उन्होंने बात की, तो वे सुमित की इस नेक पहल में साथ देने के लिए तैयार हो गए. बस फिर क्या था एक-एक कर 46 बच्चे जमा हो गए और इन्हें मुफ्त शिक्षा मिलने लगी. 
 

School in the cremation ground
  • 6/8

इन बच्चों को पढ़ाने के लिए सुमित ने अपने दो दोस्त अभिराज कुमार और सुमन सौरभ को भी तैयार कर लिया, जिसके बाद बच्चों की संख्या बढ़कर आज 81 हो गई है. सुमित कहते हैं कोरोना काल में कक्षाएं तो बंद हैं, लेकिन वे इन बच्चों के घर जाकर बातचीत करते रहते हैं. 

School in the cremation ground
  • 7/8

वहीं मुक्तिधाम संयोजन समिति के सचिव रमेश केजरीवाल ने बताया कि पहले बच्चे इधर-उधर घूमते रहते थे. जब से इन बच्चों की पाठशाला शुरू हुई है, तब से इनमें पढ़ने के लिए रुचि देखी जा रही है. अब ये बच्चे पढ़ाई करने के साथ ही खाली समय में खेलते नजर आते हैं. 
 

School in the cremation ground
  • 8/8

नगर निगम के कर्मचारी अशोक कुमार ने कहा कि तीन दोस्तों की नेक मुहिम रंग ला रही है. जिन बच्चों ने कभी पढ़ाई के बारे में नहीं सोचा था, आज वे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement