scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

New Zealand: 8 घंटे में तीन बड़े भूकंप, 12 हजार KM तक सुनामी की चेतावनी

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 1/15

न्यूजीलैंड 4 मार्च यानी गुरुवार दोपहर 8 घंटे में तीन बड़े भूंकप आए. तीनों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पहला भूकंप 7.3 तीव्रता का आया. दूसरा भूकंप 7.4 तीव्रता का था. उसके बाद 8.1 तीव्रता के भूंकप से धरती कांपी. इसके बाद तोकोमारू खाड़ी (Tokomaru Bay) में सुनामी की छोटी लहरें (फोटो में) भी देखी गईं. दक्षिणी प्रशांत सागर से लेकर मध्य अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया. (फोटोः ट्विटर/जीना फ्विहैरांगी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 2/15

इस भूकंप और सुनामी की वजह से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, मध्य और दक्षिणी अमेरिका तक प्राकृतिक आपदाओं की खतरा बन गया था. नेशनल वेदर सर्विस पैसिफिक सुनामी सेंटर ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया. कहा गया कि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी अमेरिका और मध्य अमेरिका के आसपास के द्वीपों पर 1 से तीन मीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठ सकती है. इसके बाद लोग ऊंचाई वाले स्थानों की ओर चले गए. (फोटोःगेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 3/15

ये बेहद ही दुर्लभ स्थिति है जब 482 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 8 घंटे से कम समय में तीन ताकतवर भूंकप आएं. पहले दो भूंकपों के बीच की दूरी काफी ज्यादा थी. दोनों का संबंध एकदूसरे से नहीं था. लेकिन ये माना जा रहा है कि दूसरे भूंकप की वजह से तीसरा भूंकप आया. जिसकी वजह टेक्टोनिक प्लेट्स का खिसकना माना जा रहा है. (फोटोः ट्विटर/मैथ्यू कापुची)

Advertisement
Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 4/15

न्यूजीलैंड (New Zealand) के सबसे नजदीक 7.4 तीव्रता का पहला भूंकप था. इसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट में हॉरिजोंटल दबाव बना. लेकिन इससे सुनामी का खतरा उतना नहीं था. इसके बाद दूसरा भूंकप 7.3 तीव्रता का आया. ये कम गहराई का भूंकप था. इसकी वजह से पैसिफिट टेक्टोनिक प्लेट में हलचल हुई. इसने इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट को हिला दिया. जिसकी वजह से तीसरा और सबसे ताकतवर भूकंप आया. इसकी तीव्रता 8.1 थी. इसकी वजह से सुनामी की बड़ी चेतावनी जारी की गई थी. (फोटोःएपी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 5/15

न्यूजीलैंड (New Zealand) के साइंटिस्ट्स के मुताबिक 8.1 तीव्रता का भूकंप 7 तीव्रता वाले भूंकप से 30 गुना ज्यादा ऊर्जा रिलीज करती है. ये 26 मई 2019 को पेरू में आए 8.0 तीव्रता के भयावह भूकंप से भी ज्यादा खतरनाक था. हालांकि, अभी तक इन भूकंपों से किसी के मारे जाने, घायल होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. (फोटोः ट्विटर/एड पियोट्रोवस्की)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 6/15

इक्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, मेकिस्को, चिली, कोलंबिया, पेरू समेत कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. आशंका थी की सुनामी की लहरें गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक किसी भी वक्त इन इलाकों को छू सकती हैं. हालांकि अभी तक किसी भी इलाके से सुनामी की कोई खबर नहीं आई है. (फोटोःएपी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 7/15

8.1 तीव्रता का भूंकप कर्माडेक आइलैंड (Kermadec Islands) के पासा आया था. य़ह जगह न्यूजीलैंड से उत्तर-पूर्व में 804 से 904 किलोमीटर दूर है. द पैसिफिक सुनामी सेंटर (The Pacific Tsunami Center) ने आशंका जताई थी कि इस इलाके में 10 फीट ऊंची सुनामी की लहरें आ सकती हैं. वहीं, न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) और वानुआतू (Vanuatu) में 3 स 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई थी. (फोटोःगेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 8/15

द नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर (The National Tsunami Warning Center) ने भरोसा दिलाया था कि कैलिफोर्निया, ओरेगॉन, वॉशिंगटन, ब्रिटिश कोलंबिया, अलास्का में सुनामी का कोई खतरा नहीं है. हवाई के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया गया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया. सीस्मोलॉजिस्ट का मानना है कि ये सुनामी अलर्ट 2011 में जापान में आई सुनामी के स्तर का नहीं था. (फोटोःगेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 9/15

न्यूजीलैंड नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (New Zealand's National Emergency Management Agency) ने पहले बड़ी लहरों के उठने की चेतावनी दी थी, लेकिन कुछ घंटों के बाद इसे वापस ले लिया गया. हालांकि, एजेंसी ने लोगों को समुद्र के तटीय इलाकों से दूर रहने की हिदायत थी, क्योंकि सुनामी अगर नहीं भी आई तो भी ऊंची और असामान्य लहरें उठने की आशंका थी. हजारों लोगों को तटीय इलाकों से हटाकर ऊंचाई वाले स्थानों पर भेज दिया गया था. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 10/15

न्यूजीलैंड (New Zealand) के बे ऑफ आइलैंड्स, व्हानगारेई, मटाटा, टोलागा बे, ग्रेट बैरियर आइलैंड पर और उसके आसपास रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दे दिया गया था. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का संदेश स्मार्टफोन मैसेज, सुनामी सायरन, टीवी और इंटरनेट के जरिए दिया गया था. (फोटोःगेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 11/15

न्यूजीलैंड (New Zealand) के GNS साइंस के सीस्मोलॉजिस्ट बिल फ्राई ने मीडिया को बताया कि छह घंटे में तीन भूंकप आने के बाद हमें 1 से तीन मीटर ऊंची सुनामी लहरों की आशंका थी. हमनें उसी के हिसाब से अलर्ट जारी किया था. हमनें लोगों से कहा था कि आप चलिए, दौड़िए या साइकिल चलाइए लेकिन आप ऊंचाई वाले सुरक्षित इलाकों में चले जाइए. ट्रैफिक में फंसने से बेहतर है पैदल भागे या साइकिले से भागे. (फोटोःगेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 12/15

न्यूजीलैंड (New Zealand) में पहली सुनामी की लहर सुबह 9.49 बजे लोट्टिन प्वाइंट (Lottin Point) के इलाके में आने की संभावना जताई गई. ये न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीपों से सुदूर पूर्वी इलाके में स्थित है. साइंटिस्ट्स ने चेतावनी दी थी कि सुनामी की लहरें कुछ घंटों तक आ सकती हैं, इसलिए पहली चेतावनी के बाद रिलैक्स होने की जरूरत नहीं है. ये भी जरूरी नहीं कि सुनामी की पहली लहर ही बड़ी हो, बाद में आने वाली लहरें भी भयावह हो सकती हैं. (फोटोः गेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 13/15

न्यूजीलैंड (New Zealand) में हर भूकंप के बाद तटीय इलाकों से समुद्री पानी पीछे की ओर खिंचता दिखाई पड़ा. सुनामी आने से पहले किसी जलीय स्रोत का पानी पहले कम होता है, उसके बाद वहां एक तेज लहर आती है. अगर ज्यादा कमी दिखाई दे तो समझ जाइए कि सुनामी की लहर काफी बड़ी आने वाली है. जो काफी ऊंची और ताकतवर होगी. (फोटोःगेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 14/15

प्रशांत महासागर में लगे एक ब्वॉय (Buoy) ने समुद्र जलस्तर में 3 से 5 इंच का इजाफा नोटिस किया था. सुनामी लहर की ये ऊंचाई काफी कम थी. अगर यह तट तक जाती भी तो इसका असर ज्यादा नहीं होता. हालांकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) के तोकोमारू खाड़ी (Tokomaru Bay) में सुनामी की छोटी लहर देखी गई. लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान दर्ज नहीं किया गया. (फोटोःगेटी)

Three Earthquakes New Zealand Tsunami
  • 15/15

ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ मेटियोरोलॉजी (Australian Bureau of Meteorology) ने लोगों को बताया कि उनके तटीय इलाकों में दो फीट ऊंची सुनामी लहरें दर्ज की गई हैं. हवाई और गुआम में शाम को 4.35 बजे सुनामी की लहरें आने की चेतावनी जारी की गई थी. ये लहरें सामान्य दर्जे की थी. इनसे नुकसान की आशंका नहीं थी, लेकिन जलस्तर में थोड़ा इजाफा होने की उम्मीद जताई गई थी. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement