scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अगले साल स्पेस स्टेशन पर जाएंगे 3 निजी यात्री, हर एक ने दिए 400 करोड़ रुपये

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 1/10

धरती से करीब 420 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन है. यहां जाने का मन कई लोगों को करता होगा. आप जा भी सकते हैं अगर आपके पास 400 करोड़ रुपये खर्च देने के लिए हों. धरती से तीन अरबपति लोग स्पेस स्टेशन जाने की तैयारी में हैं. इसके लिए हर अरबपति को 400 करोड़ रुपयों से ज्यादा देना होगा. आइए जानते हैं कि ये रईस लोग कौन हैं? ये कब और कैसे स्पेस स्टेशन की यात्रा पर जाएंगे? इन्हें कौन सी स्पेस एजेंसी अंतरिक्ष में ले जाएगी? (फोटोःएपी)

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 2/10

मंगलवार यानी 26 जनवरी को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केप कैनवरल में पहला प्राइवेट स्पेस स्टेशन क्रू का परिचय कराया गया. अंतरिक्ष में जाने वाले इस क्रू में तीन यात्री हैं. इनमें से हर एक यात्री 55 मिलियन डॉलर्स यानी 400 करोड़ रुपयों से थोड़ा ज्यादा का पेमेंट कर रहा है. ये लोग स्पेसएक्स (SpaceX) के रॉकेट से स्पेस स्टेशन के लिए रवाना किए जाएंगे. (फोटोःएक्सीओम स्पेस)

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 3/10

इन तीनों यात्रियों का नाम है - ईटन स्टिबे (Eytan Stibbe), मार्क पैथी (Mark Pathy) और लैरी कॉनर (Larry Connor). इन लोगों को स्पेस स्टेशन की यात्रा पर अगले साल जनवरी में ले जाया जाएगा. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाली यह पहली प्राइवेट फ्लाइट होगी. इन लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा पर ले जाने की जिम्मेदारी पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट माइकल लोपेज अलेग्रिया की होगी. माइकल अब ह्यूस्टन स्थित एक्सीओम स्पेस नाम की कंपनी में काम करते हैं. 

Advertisement
Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 4/10

एक्सीओम स्पेस (Axiom Space) के चीफ एक्जीक्यूटिव माइक सफ्रेडिनी ने समाचार एजेंसी AP को बताया कि स्पेस स्टेशन की अब तक किसी ने निजी यात्रा नहीं की है. यह पहली बार होगी जब ये तीनों निजी यात्रा पर अंतरिक्ष में जाएंगे. माइक सफ्रेडिनी पहले नासा में स्पेस स्टेशन मैनजर रह चुके हैं. (फोटोःएक्सीओम स्पेस)

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 5/10

माइक सफ्रेडिनी ने बताया कि माइकल लोपेज अलेग्रिया स्पेस स्टेशन की फ्लाइट्स और स्पेस स्टेशन के बारे में वाकिफ है. बाकी तीन वो लोग हैं जो अंतरिक्ष में स्थित स्पेस स्टेशन की यात्रा करने में सक्षम हैं. वो इतने पैसे खर्च कर सकते हैं, इसलिए हम उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने का मौका दे रहे हैं. (फोटोःएक्सीओम स्पेस)

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 6/10

ये तीनों यात्री आठ दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहेंगे. इन्हें जाने और आने में एक से दो दिन लगेगा. ये स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से स्पेस स्टेशन तक भेजे और वापस लाए जाएंगे. रूस साल 2001 से लगातार स्पेस स्टेशन के लिए यात्रियों को भेज रहा है. कुछ सालों बाद रिचर्ड ब्रैसनन की वर्जिन गैलेक्टिक और जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन भी कस्टमर्स से पैसे लेकर स्पेस स्टेशन की यात्रा कराएंगे. लेकिन कुछ सालों बाद इतना खर्च नहीं आएगा. लोग सीट्स के पैसे देंगे, स्पेस स्टेशन के पास जाकर थोड़ी देर घूम कर वापस आ जाएंगे. (फोटोःNASA/SpaceX)

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 7/10

एक्सीओम के पहले कस्टमर लैरी कॉनर (Larry Connor) ओहायो के डेटन निवासी रीयल इस्टेट बिजनेसमैन और टेक एंयरप्रेन्योर हैं. मार्क पैथी (Mark Pathy) कनाडाई फाइनेंसर हैं. जबकि, ईटन स्टिबे (Eytan Stibbe) इजरायली बिजनेसमैन हैं. ईटन स्टिबे (Eytan Stibbe) इजरालय के पहले एस्ट्रोनॉट इलान रामोन (Ilan Ramon) के पुरान दोस्त हैं. इलान रामोन साल 2003 में हुए कोलंबिया स्पेस शटल हादसे में मारे गए थे. (फोटोःएक्सीओम स्पेस)

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 8/10

माइक सफ्रेडिनी ने बताया कि ये तीनों सिर्फ घूमने नहीं जाएंगे. इन्हें स्पेस स्टेशन में रहते हुए काम भी करना होगा. ये लोग साइंस रिसर्च भी करेंगे. साथ ही कई चीजें सीखेंगे. माइकल लोपेज अलेग्रिया पहले भी स्पेस स्टेशन में रह चुके हैं. वो कई बार स्पेस स्टेशन के बाहर स्पेस वॉक भी कर चुके हैं. (फोटोः NASA/SpaceX)

Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 9/10

माइक ने बताया कि तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन पर जाने से पहले मेडिकल टेस्ट पास करना होगा. 15 हफ्ते की ट्रेनिंग लेनी होगी. लैरी कॉनर (Larry Connor) अगर स्पेस स्टेशन जाते हैं तो वो जॉन ग्लेन के बाद दूसरे सबसे बुजुर्ग एस्ट्रोनॉट होंगे. लैरी की उम्र 70 साल है. इससे पहले 1998 में 77 वर्षीय जॉन ग्लेन स्पेस स्टेशन गए थे. (फोटोः NASA/ISS)

Advertisement
Three Men paying 400 crore each to go to space station
  • 10/10

एक्सीओम स्पेस कंपनी स्पेस स्टेशन के लिए हर साल दो निजी यात्राएं कराएगी. इसके बावजूद वो साल 2024 में अपना स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में है. इसमें लिव-इन कंपार्टमेंट्स रहेंगे. ये कंपार्टमेंट नासा के स्पेस स्टेशन से रिटायर होने के बाद एक्सीओम कंपनी का हो जाएगा. यह उसका अपना प्राइवेट आउटपोस्ट होगा. (फोटोः SpaceX)

Advertisement
Advertisement