एक टाइगर ने घात लगाकर तीन लोगों पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद उनके साथियों ने बना लिया जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे टाइगर ने अपने शिकार को दबोचा. यह घटना असम के सोनितपुर जिले की है. (गुवाहाटी से हेमंत कुमार नाथ की रिपोर्ट)
यह घटना सोनितपुर जिले के तेजपुर कस्बे में बोरगुरी नापम इलाके के ही हैं जहां मंगलवार को गांव के अंदर घुसकर एक टाइगर ने लोगों पर हमला कर दिया.
इस घटना का वीडियो एक स्थानीय गांव वाले ने कैप्चर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें एक टाइगर कुछ लोगों पर हमला करता नजर आ रहा है. यह हमला एक तालाब के पास हुआ. छलांग लगाते हुए टाइगर एक शख्स को मुंह में दबोचते हुए तालाब में कूूूद गया.
इस हमले में तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. उन तीनों को तत्काल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया.