scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जोड़े की शादी के 146 साल बाद परपोती को मिला मैरिज सर्टिफिकेट, म्यूजियम में मिलेगी जगह

marriage
  • 1/7

एक जोड़े ने करीब 146 पहले जो शादी की थी उसका विवाह प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट) अब करीब डेढ़ शताब्दी बीतने के बाद उनकी परपोती को मिला है. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना थ्रिफ्ट स्टोर में एक 146 साल पुराना विवाह प्रमाण पत्र तस्वीर के फ्रेम के अंदर छिपा हुआ पाया गया था. (तस्वीर - Getty)

marriage
  • 2/7

बोलिविया में होप चेस्ट थ्रिफ्ट स्टोर के एक कर्मचारी, पाम फेल्प्स ने कहा कि वह एक छोटी लड़की और एक कुत्ते को चित्रित करने वाली 1889 में बनी प्राचीन पेंटिंग की सफाई कर रहे थे जिस दौरान उन्हें करीब 146 साल पुराना विवाह प्रमाण पत्र उसके फ्रेम में छिपा हुआ मिला. (तस्वीर - Getty)

marriage
  • 3/7

छिपे हुए विवाह प्रमाण पत्र में  विलियम नाम के शख्स की केटी नाम की महिला से शादी का पूरा ब्यौरा था और यह शादी न्यू जर्सी में हुई थी. प्रमाण पत्र मिलने के बाद स्टोर के कर्मचारी ने उस जोड़े के जीवित रिश्देतार की खोज की. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
marriage
  • 4/7

उस जोड़े की परपोती आइरीन कोर्निश ने कहा कि जिन लोगों ने 146 साल पहले के विवाह प्रमाण पत्र की खोज की उन्होंने टीवी पर समाचार प्रसारित करवाया जिसके बाद उसने Ancestry.com पर मैसेज किया. युवती ने बताया कि उसे संदेह था कि यह युगल उसके परदादा, विलियम और कैथरीन डेवर्थ हो सकते हैं. (तस्वीर - Getty)

marriage
  • 5/7

कोर्निश ने WWAY-TV को बताया, "मैंने वंशावली नहीं देखी है, मैं वास्तव में दूसरी तरफ परिवार के एक सदस्य पर शोध कर रही थी तभी मुझे इसकी जानकारी मिली. (तस्वीर - Getty)

marriage
  • 6/7

कोर्निश ने कहा कि वह ठीक से नहीं जानती कि उत्तरी कैरोलिना के एक थ्रिफ्ट स्टोर में वो विवाह प्रमाणपत्र कैसे पहुंचा. लेकिन वह यह जानती है कि कई पारिवारिक सामान पुराने स्टोर को दान कर दिए गए थे.  (तस्वीर - Getty)

marriage
  • 7/7

कोर्निश ने कहा कि वह शादी के प्रमाण पत्र को फ्रेम कराने और एक संग्रहालय में प्रदर्शित करने की योजना बना रही हैं. (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
Advertisement