इंटरनेट पर बेहद ही रोमांचक वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन उनके पीछे छिपे तर्क कुछ ही लोग दे पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो शेयर करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बिजनेस की आसान ट्रिक को समझाया है. ये वीडियो है बत्तख और बाघ की भिड़ंत का, जिसमें बत्तख ने बाघ के पसीने छुड़ा दिए. (फोटो/Twitter Screengrab from a video)
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बत्तख और बाघ के बीच भिड़ंत दिखाई गई है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि छोटे तालाब में किस तरह बत्तख एक तेज तर्रार बाघ के पसीने छुड़ा देती है. (फोटो/Twitter Screengrab from a video)
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो लोगों के लिए महज एक मनोरंजन का साधन हो सकता है, लेकिन उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक सबक के बारे में समझाया है. (फोटो/Twitter Screengrab from a video)
आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस 34 सेकेंड के वीडियो में एक छोटे से तालाब में एक बाघ और एक बत्तख दिखाई दे रहे हैं. बाघ जब भी बत्तख पर झपटने की कोशिश करता है, तो बत्तख पानी में छिपकर बाघ के हमले से खुद को बचा लेती है.
इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तेज शिकारी कहे जाने वाले बाघ के हमले से जिस चुतराई से बत्तख खुद को बचा रही है, वो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. (फोटो/Twitter Screengrab from a video )
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है कि "यह बताता है कि किसी भी प्रबंधन व्याख्यान से बेहतर- छोटे, फुर्तीले और तेज-तर्रार होने के व्यवसाय में फायदे. इसलिए बड़ी कंपनियों को नए अवसरों (एसआईसी) को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप टीमों और स्टार्टअप संस्कृतियों को अपने भीतर बनाने की जरूरत है.” (फोटो/Twitter Screengrab from a video )
एक यूजर ने लिखा है कि बत्तख को पानी की वजह से फायदा मिल रहा है. 'मुझे नहीं लगता कि जमीन पर आने के बाद बत्तख इतनी फुर्ती दिखा पाएगी. इसलिये ये वीडियो बताता है कि हम जिस वातावरण में काम करते हैं वह मायने रखता है और हम उसे अपने लाभ के लिए कैसे उपयोग करते हैं.' (फोटो/Twitter Screengrab from a video)