scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा

प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा
  • 1/7
इंसान और जानवर प्यार, भूख, नौकरी के लिए न जाने कितनी दूर चले जाते हैं. अभी एक बाघ की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि वह अपने साथी की तलाश में 2000 किलोमीटर की यात्रा कर चुका है. (फोटोः प्रवीन कासवान)
प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा
  • 2/7
यह बाघ तेलंगाना के अदिलाबाद के पास स्थित टिपेश्वर वन अभयारण्य से चलते हुए महाराष्ट्र के बुलढाणा स्थित ज्ञानगंगा जंगल में पहुंच गया है. 
प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा
  • 3/7
ज्ञानगंगा जंगल मेलघाट टाइगर रिजर्व का हिस्सा है. इस बाघ की यात्रा की कहानी को वन विभाग के अधिकारी प्रवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा
  • 4/7
प्रवीन कासवान ने ट्वीट में लिखा है कि एक बाघ ने नहरों, खेतों, जंगलों, सड़कों को पार करके अपने साथी की तलाश में दिन को आराम और रात को चलकर 2,000 किलोमीटर का सफर तय किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा
  • 5/7
इस बाघ ने पांच महीने में 2000 किलोमीटर की दूरी तय की है. यह दिन में जंगलों में छिपकर आराम करता था. शिकार करता था. रात में यात्रा करता था. इसके गले में रेडियो कॉलर लगा है. जिसके मदद से उसकी यात्रा को ट्रैक किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा
  • 6/7
पोस्ट वायरल होने के बाद, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा है कि वो कितनी भाग्यशाली बाघिन होगी, जिसके लिए यह बाघ 2000 किलोमीटर तक चला.ये इंसान प्यार में अपने संघर्ष को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं. (फोटोः प्रवीन कासवान)
प्यार की तलाश में 2000 KM चला बाघ, तेलंगाना से महाराष्ट्र पहुंचा
  • 7/7
एक अन्य ने लिखा कि वाह, 2000 किमी और कोई झगड़ा नहीं, यह बाघ एक असली हीरो है, रास्ते में भोजन ढूंढता है, शिकारियों से दूर रहता है, अगर इसका साथी मिल जाता है तो इसकी मेहनत सार्थक हो जाएगी. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement