scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री

15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री
  • 1/7
लंबे लॉकडाउन के बाद देश में फिर एक बार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. देश के टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना और सतपुड़ा जैसे टाइगर रिजर्व 15 जून से देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए फिर से खोले जा रहे हैं. कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए इन पार्कों में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कुछ खास इंतजाम भी किए गए हैं.
15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री
  • 2/7
कभी जंगलों में दिखने वाली टाइगर फाइट तो कभी रोड क्रॉस करते बाघों के झुंड, उछल कूद करते हिरण और बड़ी संख्या में बारहसिंगा देखने हों तो मध्य प्रदेश की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से बेहतर कोई जगह नहीं है. लेकिन जब लॉकडाउन हुआ तो इन टाइगर रिजर्व में भी ताले लग गए. अब सुरक्षा साधनों और कुछ शर्तों के साथ मध्य प्रदेश सरकार इन वन्यजीव अभयारण्य को फिर से खोलने की तैयारी में है.



15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री
  • 3/7
मध्य प्रदेश के वन्यजीव और जंगल हमेशा से ही दुनियाभर के पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण रहे हैं. बाघों की बड़ी संख्या और दुर्लभ बारहसिंघा देखने के लिए अकेले कान्हा में हर साल डेढ़ लाख विदेशी और लगभग दो लाख सैलानी देशभर से आते हैं जबकि पूरे मध्यप्रदेश के आंकड़ों को देखा जाए तो यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 10 लाख से भी अधिक है जो प्रदेश के जंगलों की सैर करने आते हैं.

Advertisement
15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री
  • 4/7
ऐसे में 3 महीने के लॉकडाउन से सैलानी वन्य जीवन से कट गए थे. वहीं, इस टूरिज्म पर निर्भर करने वाले हजारों लोगों की रोजी-रोटी भी छिन गई थी. पार्कों के खुलने की इस ख़बर से पर्यटकों के साथ ही पर्यटन उद्योग भी उत्साह में है.

15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री
  • 5/7
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अभय कोचर ने खुश होते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सब कुछ खुल रहा है लेकिन टाइगर रिजर्व बंद थे. अब इन्हें कुछ सुरक्षा साधनों के साथ खोला जा रहा है जिससे हम टूरिस्ट उत्साहित हैं. हमें भी अनुशासन के साथ नियमों को अपनाते हुए जंगलों में प्रवेश करना चाहिए ताकि हम और वाइल्ड लाइफ दोनों ही सुरक्षित रहें.
15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री
  • 6/7
मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व की खुलने के साथ ही इनके आसपास संचालित होने वाले रिजॉर्ट्स और इनमें चलने वाले जिप्सी चालक भी उत्साहित हैं. शासन की एडवाइजरी के अनुसार, रिजॉर्ट्स आने वाले हर गेस्ट की कड़ी जांच और स्क्रीनिंग होनी है. पार्कों के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों को भी टूरिज्म के लिए तैयार किया जा रहा है.
15 जून से खुलेंगे एमपी के टाइगर रिजर्व, टूरिस्टों को ऐसे मिलेगी एंट्री
  • 7/7
कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कृष्णामूर्ति ने बताया कि देश के सबसे विख्यात कान्हा टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार किया जा रहा है. पार्क में प्रवेश के पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग, टूरिस्ट गाड़ियों का सैनिटाइजेशन, पार्क के अंदर घुसने के पहले वाहनों के टायरों तक को सैनिटाइज करने के लिए पोंड का निर्माण जैसी तैयारियां की गई हैं ताकि पर्यटक और वन्य जीवन दोनों ही सुरक्षित रह सकें. ऐसी तैयारी मध्य प्रदेश के बांधवगढ़, पन्ना और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी चल रही है.
Advertisement
Advertisement