वहीं, घटना की सूचना मिलने पर वन महकमा और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगा. घटना के बाद मौके पर वनकर्मी टैक्टर पर चढ़ कर पहुंच गए और बाघ की तलाश शुरू की. काम्बिंग करते वक्त झाड़ी से निकलकर बाघ ने ट्रैक्टर पर भी हमला कर दिया. बाघ ट्रैक्टर पर चढ़ गया, किसी तरह वनकर्मियों ने डंडे से बाघ को रोका.