दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर वे बेहतरीन वीडियोज या फोटोज (Videos Photos) शेयर करते रहते हैं, जो काफी रोचक होते हैं. इस बीच आनंद महिंद्रा ने एक और शानदार वीडियो शेयर किया है. (आनंद महिंद्रा: फोटो- गेटी)
इस वीडियो में दो बाघ दिखाई दे रहे हैं, जो बेहद बड़े और खतरनाक हैं. बाघ रात के अंधेरे में सड़क पर आए तो लोग डर गए. उन्होंने अपने-अपने वाहन रोक दिए. रोड जाम जैसी हालत हो गई.
(सभी फोटो- स्क्रीनग्रैब)
महिंद्रा द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये तेजी से वायरल (Tiger Viral Video) हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
So our XUV isn’t the only big cat on the highway… Magnificent. pic.twitter.com/9A2ayRPXjL
— anand mahindra (@anandmahindra) August 22, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बाघ बीच सड़क पर खड़ा है. बाघ की दहशत में ट्रैफिक जाम हो गया है. हालांकि, कुछ ही देर में वो फिर जंगल में चला जाता है. एक ही बाघ सड़क पर आता है जबकि दूसरा सड़क किनारे जंगल में ही रहता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा- हमारी XUV ही बड़ी नहीं है, बल्कि सड़क पर खड़ा बाघ भी बड़ा है. उनके इस पोस्ट लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. 12 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं हजार के करीब लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.
एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर लिखा कि मैं आपका बड़ा फैन होने के नाते हमेशा आपके अपडेट देखना पसंद करता हूं. (फोटो- आनंद महिंद्रा: गेटी)