scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी बनने की राह पर थे टाइगर, सेक्स स्कैंडल्स ने यूं किया करियर बर्बाद

टाइगर वुड्स अपनी महिला साथी के साथ
  • 1/6

अमेरिका के सबसे महान और विवादित गोल्फर में शुमार टाइगर वुड्स हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वुड्स ने साल 1997 में ही वर्ल्ड नं. 1 रैंक हासिल कर ली थी और वे 1999 से 2004 तक इस टॉप पोजीशन पर कायम रहे थे. इसके अलावा साल 2005 से 2010 तक भी वे लगातार वर्ल्ड नं. 1 गोल्फर बने हुए थे. हालांकि टाइगर का ये सपनीला सफर साल 2009 के बाद खत्म हो गया था जब उनका सेक्स स्कैंडल सामने आया था. 

टाइगर वुड्स अपनी पूर्व पत्नी के साथ
  • 2/6

साल 1997 में टाइगर वुड्स सबसे पहले सुर्खियां हासिल करने में कामयाब रहे थे. 21 साल के टाइगर को प्रोफेशनल हुए सिर्फ एक साल ही हुआ था लेकिन वे इस टूर्नामेंट में 20 नए मास्टर्स जीतकर रिकॉर्ड्स बना चुके थे. साल 2000 में उनका शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने इस साल यूएस ओपन, पीजीए चैंपियनशिप और ब्रिटिश ओपन जैसे खिताब जीते. 

टाइगर वुड्स अपनी महिला साथी के साथ
  • 3/6

साल 2001 में उन्होंने एक बार फिर मास्टर्स का खिताब जीता. वे इकलौते ऐसे प्लेयर बन चुके थे जो चार लगातार मेजर टाइटल जीत चुके थे. साल 2006 में जब उनके पिता की मौत हुई तो उन्होंने इस साल का ब्रिटिश ओपन जीतकर अपने पिता के नाम किया. हालांकि इस घटना के तीन साल बाद टाइगर वुड्स की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. 

Advertisement
टाइगर वुड्स अपनी महिला साथी के साथ
  • 4/6


27 नवंबर 2009 की रात लगभग ढाई बजे टाइगर की एसयूवी कार का एक्सीडेंट हो गया था. ये टक्कर इतनी तेज थी कि अंदर से टाइगर की पत्नी एलिन भी दौड़कर आईं और उन्होंने गाड़ी के पीछे का शीशा गोल्फ की छड़ी से तोड़ते हुए टाइगर को बाहर निकाला था. टाइगर की पत्नी एलिन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पेनकिलर्स का ओवरडोज कर लिया था. टाइगर को लापरवाह ड्राइविंग के लिए फाइन लगाया था लेकिन उनके लिए मुसीबतों का दौर अभी शुरू भी नहीं हुआ था.

टाइगर वुड्स अपनी पूर्व पत्नी के साथ
  • 5/6


इस घटना के कुछ समय बाद ही यूएस वीकली ने खबर छापी थी कि वुड्स का जेमी ग्रब्स नाम की महिला के साथ अफेयर चल रहा है. इसके अलावा नेशनल इंक्वायरर की रिपोर्ट में भी सामने आया कि वुड्स रेचल नाम की एक नाइटक्लब मैनेजर को डेट कर रहे हैं. इसके बाद जेमी ने अपने एक बयान में कहा कि टाइगर उन्हें अपना अफेयर छिपाने की बात कहते थे.

टाइगर वुड्स अपनी पूर्व पत्नी के साथ
  • 6/6

जेमी ने इसके अलावा टाइगर के साथ कई पर्सनल मैसेज को पब्लिक कर दिया. जेमी के बाद लगभग आधा दर्जन महिलाओं ने भी टाइगर वुड्स के साथ अपने संबंधों की बात स्वीकारी. टाइगर को इससे प्रोफेशनल और पर्सनल स्तर पर काफी नुकसान हुआ. उनके कुछ ब्रैंड्स ने टाइगर से किनारा कर लिया और उनकी वाइफ एरिन ने भी उनसे तलाक ले लिया था. इन घटनाओं के बाद टाइगर का करियर ढलान पर चला गया. हालांकि उन्होंने साल 2019 में एक बार फिर मास्टर्स का खिताब जीतकर वापसी की लेकिन फिलहाल टाइगर अपने प्राइम के आसपास भी नहीं हैं. 

Advertisement
Advertisement