scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल

इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 1/10
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में एक टिक टॉक स्टार हरीम शाह के घुसने और वहां वीडियो बनाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम में टिक टॉक स्टार ने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो गया.
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 2/10
वीडियो में हरीम पूरे ऑफिस में चहलकदमी करते हुए पीएम की कुर्सी पर बैठ जाती हैं और बैकग्राउंड में 'दीवाना कर रहा है...' चल रहा होता है.
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 3/10
जब हरीम शाह का ये नया टिक टॉक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई.
Advertisement
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 4/10
टिक टॉक स्टार हरीम शाह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से लेकर सरकार के हर मंत्री के साथ वीडियो बना चुकी हैं. टिक टॉक ऐप पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 5/10
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 6/10
पाकिस्तानी चैनल जीएनएन से बातचीत में हरीम ने कहा, मैं विदेश मंत्रालय के कार्यालय में अनुमति मिलने के बाद पहुंची थी. अगर ये नियमों के खिलाफ था तो उन्हें हमें वीडियो बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी.
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 7/10
हरीम ने कहा, मैं संसद भी गई थी, मुझे पास मिला और मैंने ठीक तरह से वहां एंट्री की थी. किसी सुरक्षा अधिकारी ने मुझे नहीं रोका, मेरे सामने कभी कोई रुकावट नहीं आई. इसमें किसी ने मेरी मदद भी नहीं की, मैं खुद से वहां पहुंची थी.
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 8/10
टिक टॉक स्टार हरीम शाह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्री तक सबके साथ अपने टिक टॉक वीडियो डाल चुकी हैं.
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 9/10
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ भी उनका टिक टॉक वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं. लोगों को हैरानी हो रही है कि जिन राजनेताओं से मुलाकात भी मुश्किल होती है, उनके साथ ये लड़कियां टिक टॉक वीडियो कैसे बना ले रही हैं.

Advertisement
इमरान की कुर्सी इस लड़की ने 'संभाली', PAK में मच गया बवाल
  • 10/10
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो पाकिस्तान से बातचीत में हरीम ने कहा कि उन्होंने टिक टॉक वीडियो मजे के लिए बनाना शुरू किया था. उनसे सवाल किया गया कि इतने प्रभावशाली राजनेताओं तक वे कैसे पहुंच जाती हैं, तो जवाब में हरीम ने कहा, "मैं पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की बहुत बड़ी समर्थक हूं और मैं पार्टी से जुड़ी हुई हूं. इसीलिए मुझे पीटीआई के नेताओं से मिलने का मौका मिल जाता है और मैं उनके साथ टिक टॉक वीडियो बना लेती हूं."
Advertisement
Advertisement