दरअसल, जापान के आयोजकों ने फिलहाल वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग फिलहाल
रद्द कर दी है, उसका कारण कोरोना वायरस बताया गया है.
टाइम डॉट कॉम की एक
रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में हाहाकार मचा देने वाले जानलेवा कोरोना
वायरस का डर अब इस साल होने वाले जापान में होने वाले टोक्यो ओलिंपिंक के
आयोजकों पर भी दिख रहा है.