scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा

US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 1/10
आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी कि पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती हैं. लेकिन ये बात भी बिल्कुल सच है कि ज्यादा पैसा और और उससे जुटाई गई सुविधाएं आपके तन-मन को खुश कर देती हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर पूरी दुनिया वो कौन सा देश है जो सबसे ज्यादा अमीर है. जहां के लोगों की कमाई सबसे ज्यादा है और वहां लोग बेहतर जीवन बिताते हैं. तो आज हम आपको दुनिया के ऐसे 10 देशों के बारे में बताएंगे जहां लोग सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं और इन पैसों के जरिए अपनी सभी खुशियों को जुटाते हैं. इसकी शुरुआत हम 10 वें नंबर से करते हैं और इस पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया जहां प्रति व्यक्ति आय 58 हजार 824 डॉलर है.
US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 2/10
सबसे ज्यादा धनी देशों में 9 वें नंबर पर सिंगापुर का नाम आता है जहां प्रति व्यक्ति आय 62 हजार 690 डॉलर है.
US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 3/10
8. डेनमार्क
प्रति व्यक्ति आय - 63 हजार 434 डॉलर
Advertisement
US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 4/10
7. अमेरिका
प्रति व्यक्ति आय - 64 हजार 906 डॉलर 
US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 5/10
6. कतर
प्रति व्यक्ति आय - 65 हजार 62 डॉलर  

US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 6/10
5. आइसलैंड
प्रति व्यक्ति आय - 78 हजार 181 डॉलर  

US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 7/10
4. आयरलैंड
प्रति व्यक्ति आय - 81 हजार 477 डॉलर
US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 8/10
3. स्विटजरलैंड
प्रति व्यक्ति आय - 83 हजार 832 डॉलर
US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 9/10
2. नॉर्वे
प्रति व्यक्ति आय - 86 हजार 362 डॉलर
Advertisement
US नहीं सबसे अमीर, इस देश के लोग कमाते हैं बेहिसाब पैसा
  • 10/10
प्रति व्यक्ति आय के नजरिए से लक्समबर्ग दुनिया में पहले नंबर का देश है जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा 1 लाख 19 हजार 719 डॉलर है. यहां के लोग पैसा कमाने के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं.

Advertisement
Advertisement