नाम: दया नायक (मुंबई पुलिस), एनकाउंटर: 83
दया नायक ने 1995 में मुंबई पुलिस ज्वाइन की थी. वे अब तक 80 अपराधियों को मार चुके हैं. मुंबई की डिटेक्शन यूनिट का हिस्सा रहे दया नायक को 2006 में आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने और घूस लेने के आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया गया था.